अच्छी बात/ बुरी बात: टॉप 10 लिस्ट
यूएस चैंपियनशिप को प्राइड और ग्लोरी के लिए लड़ना चाहिए। इसे केवल टॉप 10 लिस्ट के रुप में नहीं रह जाना चाहिए। हमारे ख्याल से रैंडी ऑर्टन और रुड की फिउड ने इस फिउड में विवाद कम किया जिनमें शो को टॉप पर ले जाने की क्षमता है। हम इसी समय इस बात से इंकार नहीं कर सकते है कि कम से कम WWE ने इस स्टोरीलाइन में टॉप 10 लिस्ट शामिल की। हम कह सकते हैं कि यह WWE का खराब प्रयास नहीं था। अब इसका निर्णय आप को लेना है कि इसे आप अच्छी बात के रुप में लेते हैं या बुरी।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor