बैटलग्राउंड और रॉ के बाद बारी थी WWE स्मैकडाउन लाइव की, शुक्र है कि स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने फैंस के सामने प्रर्दशन किया। केविन ओवंस की मौजूदगी ने स्मैकडाउन के इस शो को काफी बेहतर बनाया। स्मैकडाउन लाइव का यह शो बैटलग्राउंड से काफी रोमांचक शो था। ऐसा नहीं है की शो पर सारी चीजें अच्छी थी, लेकिन शो पर काफी हद तक अच्छी चीजें देखने को मिली। जैसा की हम हफ्ते शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर सामने आते है इस बार भी हम आपको शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है, तो बिना किसी देरी के आइए एक नज़र डालते हैं।
अच्छी बात: जैरिको की वापसी
क्रिस जैरिको ने लंबे समय बाद WWE रोस्टर में वापसी की, उनके फैंस के लिए यह खुशी का मौका था जब जैरिको ने यह घोषणा की, की वह अपने बैंड फ़ोज़ी के दौरे के बाद वापस आ रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह ज्यादा फुर्तीले नहीं है, लेकिन वह अभी भी WWE में सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले सुपरस्टार में से एक हैं। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में में बड़ी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। यूएस चैंपियनशिप के लिए स्मैकडाउन के मेन इवेंट में केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और क्रिस जैरिको को बीच मैच हुआ जिसको एजे स्टाइल्स ने जीत लिया। इस जीत के साथ स्टाइल्स ने अपने WWE करियर में दूसरी बार इस खिताब को जीता है। भले ही जैरिको खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन उनकी वापसी ने शो पर चार चांद लगा दिए।
बुरी बात: "तुम रैसलिंग नहीं कर सकती हों"
वर्तमान में विमेंस रैसलिंग एक नई उचांई पर पहुंच चुकी है, उन्होंने रिंग में अपने कार्यों से कई बेंचमार्क सेट किए है, लेकिन दुर्भाग्य से लाना में थोड़ा अनुभव और चालकी की कमी दिखी। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में लाना का मुकाबला बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर जैसी दिग्गज रैसलर था। लेकिन मैच के दौरान फैंस ने 'यू कांट रैसल' चैंट करना शुरु कर दिया. यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण था कि विमेंस रैसलिग के स्तर के इतना आगे बढ़ने के बाद फैंस से ऐसी चैंट सुनने को मिली। यह लाना के लिए वाकई अच्छी चीज नहीं रही।
अच्छी बात: फैंस के लिए शानदार पल
बैटलग्राउंड पर जब एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप गंवा दी तब हमें उम्मीद थी कि वह अगली रात यूएस चैंपियन बनेंगे, और इसके बाद अगर आपने स्मैकडाउन का यह एपिसोड देखा होगा तो आप समझ ही गए होंगे की क्या हुआ होगा। बैटलग्राउंड पर एजे की हार फैंस बिल्कुल पचा नहीं पाए। एक बेबीफेस को इस तरह हारते फैंस नहीं देख सकते थे, स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स ने क्रिस जैरिको और केविन ओवंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया, और यह पल फैंस के लिए सबसे शानदार रहा
बुरी बात: प्लास्टिक प्रोमो
इसमे कोई शक नहीं है कि नेओमी विमेंस चैपियन हैं और उनकी एक शानदार यूनिक गमिक है, इसके अलावा उनकी रिंग में क्षमता भी शानदार हैं, लेकिन उनके प्रोमो में कई सारी चीजें अधूरी देखने को मिलती है। बैकस्टेज पर डाशा फ्यूनटेस के साथ एक इंटरव्यू में यह देखने को मिला की नेओमी माइक्रोफोन पर कितनी सहज है। समरस्लैम पर नेओमी और नतालिया के बीच मैच तय है और इसको देखते हुए हम दोनों के बीच एक बड़े प्रोग्राम की उम्मीद करते हैं। हमारे ख्याल से नेओमी को अभी माइक्रोफोन पर काम करने की जरुरत हैं।
अच्छी बात: नाकामुरा की सही बुंकिग
हमारे ख्याल से जब से नाकामुरा मेन रोस्टर पर आए है तब से लेकर अब उन्हेें सबसे अच्छी तरह से बुक किया गया हैं। नाकामुरा न केवल एक शानदार परफार्मर है. बल्कि वह एक ऐसे रैसलर है जो अपने विरोधी पर हावी हो जाते हैं। अगले हफ्ते हम नाकामुरा को जॉन सीना के साथ मुकाबला करते देखेंगे, इस मैच की खासियत यह है कि जो भी इस मैच को जीतेगा वह समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल का मुकाबला करेगा। नाकामुरा के लिए शायद इससे अच्छी बुंकिग नहीं हो सकती है।
बुरी बात: खली की अनुपस्थिति
बैटलग्राउंड से सबसे बड़ी न्यूज आई कि खली ने पूूरे तीन साल बाद WWE में वापसी की। खली ने बैटलग्राउंड पर वापसी करते हुए शो पर हाइप क्रिएट कर दी थी। हमें उम्मीद थी कि खली इस हफ्ते WWE टीवी पर नज़र आएंगे। लेकिन खली किसी भी प्रोग्राम में नज़र नहीं आए, जिससे फैंस जरुर मायूस होंगे। हमारे ख्याल से WWE को इस मौकें का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन वह इसमें चूक गए। खली न तो स्मैकडाउन के शो पर नज़र आए और न हीं बैकस्टेज के किसी सेगमेंट में नज़र आए।
अच्छी बात: अगले हफ्ते का फुल पैक्ड शो
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो पर नाकामुरा और जॉन सीना के बीच अगले हफ्ते होनी वाली स्मैकडाउन लाइव के लिए मैच की घोषणा की। इस मैच की सबसे खास बात यह है कि जो भी इस मैच को जीतेगा वह समरस्लैम पर WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल का सामना करेगा। तो यह थी स्मैकडाउन के इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातें, आखिर में हम आपको लाना की ऐसी तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे हैं जो शायद आपको पंसद आएगी। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार