बुरी बात: "तुम रैसलिंग नहीं कर सकती हों"
वर्तमान में विमेंस रैसलिंग एक नई उचांई पर पहुंच चुकी है, उन्होंने रिंग में अपने कार्यों से कई बेंचमार्क सेट किए है, लेकिन दुर्भाग्य से लाना में थोड़ा अनुभव और चालकी की कमी दिखी। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में लाना का मुकाबला बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर जैसी दिग्गज रैसलर था। लेकिन मैच के दौरान फैंस ने 'यू कांट रैसल' चैंट करना शुरु कर दिया. यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण था कि विमेंस रैसलिग के स्तर के इतना आगे बढ़ने के बाद फैंस से ऐसी चैंट सुनने को मिली। यह लाना के लिए वाकई अच्छी चीज नहीं रही।
Edited by Staff Editor