बुरी बात: प्लास्टिक प्रोमो
इसमे कोई शक नहीं है कि नेओमी विमेंस चैपियन हैं और उनकी एक शानदार यूनिक गमिक है, इसके अलावा उनकी रिंग में क्षमता भी शानदार हैं, लेकिन उनके प्रोमो में कई सारी चीजें अधूरी देखने को मिलती है। बैकस्टेज पर डाशा फ्यूनटेस के साथ एक इंटरव्यू में यह देखने को मिला की नेओमी माइक्रोफोन पर कितनी सहज है। समरस्लैम पर नेओमी और नतालिया के बीच मैच तय है और इसको देखते हुए हम दोनों के बीच एक बड़े प्रोग्राम की उम्मीद करते हैं। हमारे ख्याल से नेओमी को अभी माइक्रोफोन पर काम करने की जरुरत हैं।
Edited by Staff Editor