बुरी बात: खली की अनुपस्थिति
बैटलग्राउंड से सबसे बड़ी न्यूज आई कि खली ने पूूरे तीन साल बाद WWE में वापसी की। खली ने बैटलग्राउंड पर वापसी करते हुए शो पर हाइप क्रिएट कर दी थी। हमें उम्मीद थी कि खली इस हफ्ते WWE टीवी पर नज़र आएंगे। लेकिन खली किसी भी प्रोग्राम में नज़र नहीं आए, जिससे फैंस जरुर मायूस होंगे। हमारे ख्याल से WWE को इस मौकें का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन वह इसमें चूक गए। खली न तो स्मैकडाउन के शो पर नज़र आए और न हीं बैकस्टेज के किसी सेगमेंट में नज़र आए।
Edited by Staff Editor