WWE SmackDown शो की अच्छी और बुरी बातें: 9 मई 2017

021_sd_05092017mm_0287-f80ce4c3869faa12d43f5cd57311cd95-1494381944-800 (1)

इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव लंदन के वर्ल्ड फेमस O2 एरीना से हुआ। पिछले 48 घंटो में WWE सुपरस्टार और क्रू इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के साथ फैंस के साथ फ्रैंडली हो गए। शो के शुरुआती सैगमेंट में फैंस काफी उत्साहजनक नज़र आए। मेन इवेंट में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को पिनफाल देकर सिक्स मैन टैग मैच में जीत दिलाई। बैकलैश के पास आते ही इस हफ्ते जिंदर महल की ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को लेकर विश्वसनीयता और बढ़ गई है। स्मैकडाउन लाइव का शो कई माएने में बेहतर शो था, शुरुआती सैगमेंट काफी शानदार था, और साथ ही सिक्स मैन टैग-टीम मैच ने स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर चार चांद लगा दिए। हर सप्ताह कि तरह बार फिर हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है। तो आइए बिना किसी देरी के बात करते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के शो की अच्छी और बुरी बातों पर: अच्छी बात: ओपनिंग सैगमेंट: बैटल के लिए रास्ता बनाया गया इस हफ्ते स्मैकडाउन पर ओपनिंग सैगमेंट में सबसे पहले WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने एंट्री मारी, जिसके बाद उनके वर्तमान प्रतिद्वंद्वी जिंंदर महल के द्वारा बाहर भी हो गए। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर एक चीज और साबित हो गई कि जिंदर महल एक हील के रुप अपना काम कितनी जिम्मेदारी से कर रहे हैं और मेन इवेंट पर वह अपने काम का आंनद ले रहे हैं। शो की शरुआत में रैंडी ऑर्टन के आने के बाद जिंदर महल की एंटी हुई। इसके बाद केविन ओवंस की एंट्री हुई, एक- एक कर 6 सुपस्टार्स की एंट्री हुई, बैरिन कॉर्बिन के सैमी जेन पर अटैक करने के बाद स्मैकडाउन के मेन इवेंट के लिए 6 मैन टैग-टीम मैच का ऐलान हुआ। बुरी बात: विमेंस डिवीजन में गड़बड़ी 039_sd_05092017mm_0640-51e49adfe8e2d210be06c655c0100947-1494382400-800 WWE ने पिछले दो सालें से विमेंस रिवोल्यूशन को बेहतर तरीके से बिल्डअप करने की कोशिश कर रहा है, औऱ अगर स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर पर एक नज़र डाले, तो आप देखेंगे कि यहां कई टैलेंटड विमेंस रैसलर्स स्टोरीलाइन के मौजूद है, दूर्भाग्य से कंपनी उनकी अनदेखी कर जल्दबाजी कर एक दूसरे में शामिल करने की कोशिश कर रहा है, यह आइडिया विमेंस रैसलिंग के बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। हम कहना चाहते है कि आखिर वह क्या करने की कोशिश करना चाहते है, ऐसा लगता है कि वह विमेंस बेबीफेस और हील को अलग कर रहे है, जबकि इस डिवीजन को बेहतर करने की जरुरत है और यह शायद दो सिंगल स्टोरीलाइन से बेहतर हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे कि ब्रांड पर बैकी लिंच, नेओमी, कार्मेला और शार्लेट जैसी टैलेंटड विमेंस रैसलर मौजूद है जो मेन इवेंट को संभालने की क्षमता रखती है। अच्छी बात: ल्यूक हार्पर बनाम एरिक रोवन 056_sd_05092017mm_0924-842427a2bd324879db13a82d201e3977-1494382802-800 (1) हम जानते है कुछ फैंस इस बात से सहमत नहीं होगे, लेकिन हम कहना चाहेंगे हमने इस मैच का वाकई आंनद लिया। हार्पर और एरिक रोवन कई कारणों से एक दूसरे को जानते है। हर बार जब मैच होता है तो हम उम्मीद करते हैं कि उससे खतरनाक फिउड देखने को मिले। स्मैकडाउन लाइव पर हुए वायट फैमली के दो पूर्व सदस्यों हार्पर और एरिक रोवन के बीच मैच देखने को मिला, दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में एरिक रोवन ने ल्यूक हार्पर को शिकस्त दी। बुरी बात: टैग टीम लाफिंग स्टॉक 20170502_sd_fashionfiles-6c36284f81031ce1062e080d00f1d710-1494383300-800 पिछले कुछ समय से इस चीज ने हमें परेशान और भ्रमित किया है। NXT के इतिहास में द एस्सेंशन सर्वश्रेष्ठ टैग-टीमों में से एक थी और जब से वह मेन रोस्टर पर आए है तब से वह एक तरह से मजाक बना दिए गए है। यह वाकई उनके लिए अच्छा नहीं है। दूसरी ओर अपर मिड लेवल सिंगल कार्ड के रुप में टायलर ब्रीज और फाडेंगो दोनों को बहुत कम से कम होना चाहिए। जब "डेंडिंग द फेंडेंगो" सभी WWE के सभी स्थानों में लोकप्रिय था इसके बाद आखिर में फेडेंगो को उनके पीछे WWE यूनिवर्स मिला। अच्छी बात: नाकामुरा और ज़िगलर का आमना-सामना 072_sd_05092017mm_1287-7bd39b26ca837a2e9d368e21e71ba01f-1494383890-800 सबसे पहले हम नाकामुरा और ज़िगलर के बीच मेन रोस्टर पर पहली बार हो रही फिउड को लेकर चिंतित थे, हालांकि इसके होने को तथ्य पूरी तरह से सही था। डाल्फ ज़िगलर सभी सुपरस्टार के आगे अपने विरोधी पर हमेशा पूरी तरह से मजबूती से सामना करते हैं। शो पर नाकामुरा और ज़िगलर के बीच कहासुनी होने के बाद फिउड देखने को मिली, हालांकि इसका नतीजा नहीं निकला। बैकलैश अब इन दोनों का मैच होना है। अच्छी बात: जिंदर महल का मेन इवेंट स्पॉटलाइट में आना 121_sd_05092017jg_1946-d5184199407b540fc22b3b2abed6393f-1494384344-800 (1) वर्तमान में जिंदर महल को मिल रहे पुश पर अगर किसी को संदेह है तो हमें लगता है कि उन्हें स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड को जरुर देखना चाहिए। इस हफ्ते जिंदर महल ने शो पर अपनी माइक स्किल को सुधारते हुए शुरुआत की, और सिक्स मैन टैग टीम मैच में शामिल हुए और जिंदर की टीम सिक्स मैन टैग टीम मैच ने जीत हासिल की। लेखक:जे. कारपेंटर अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications