स्मैकडाउन के पीपीवी हैल इन ए सैल के बाद यह स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड था। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर सैमी जेन और केविन ओवंस एक साथ नज़र आए। सैमी जेन ने हैल इन ए सैल पीपीवी पर हील के रुप में आने की वज़ह का भी खुलासा किया। इसके अलावा शो पर कई सैगमेंट देखने को मिले। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में कई अच्छी और बुरी बातें भी हुई। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। बुरी बात: डॉल्फ जिगलर को हार नहीं माननी चाहिए थी शायद डॉल्फ ज़िगलर ने जॉन सीना के 'नेवर गिव अप' मंत्र को नहीं सुना होगा, क्योंकि इसी लिए वह बॉबी रूड को रोकने में सफल नहीं हो सके। डॉल्फ इस बात को लेकर आते है कि हैल इन ए सैल पीपीवी पर कैसे बॉबी रूड ने उनसे चीटिंग की। Is this the evidence that @HEELZiggler needs to prove that @REALBobbyRoode is nothing more than a FRAUD?! #SDLive pic.twitter.com/jstNlmU6fV — WWE (@WWE) October 11, 2017 इसके बाद जब बॉबी रूड ने रीमैच के लिए कहा, तो ज़िगलर ने इसे इंकार कर दिया। हमारे ख्याल से यहां पर हैल इन सेल पर हुए मैच की तरह एक और मैच हो सकता था।