अच्छी बात: द उसोज और द न्यू डे अभी भी शानदार काम कर रहे हैं
हैल इन ए सैल पीपीवी की शुरुआत में द उसोज और द न्यू डे ने एक शानदार शुरुआत की थी। जिसके बाद क्राउड की तरफ से उन्हें काफी तारीफ मिली। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर दोनों टैग टीमों को एक साथ देखा गया, जहां उन्होंने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इनके सेैगमेंट के बीच चार टैग टीमों ने दखल दिया। जिसके बाद उन टीमों के बीच एक फैटल 4 वे मैच देखने को मिला।
Edited by Staff Editor