अच्छी बात: चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन अपने रास्ते पर हैं
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर फैटल 4वे टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें चार टैग टीम शामिल थी। इस मैच में चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन ने जीत हासिल की।
चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन के इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वह टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज को चैलेंज करेंगे।
Edited by Staff Editor