अच्छी बात: बैरन कॉर्बिन अभी भी स्ट्रांग हैं
हैल इन ए सैल पर बैरिन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। जिसमें बैरन ने जीत हासिल की थी। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर दोनों के बीच रीमैच हुआ। बैरन ने एक बार फिर से खुद को साबित करते हुए रीमैच में एजे स्टाइल्स को हरा दिया। इस एपिसोड को यह काफी शानदार पल था।
लेखक: आरोन वर्बल, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor