#1 अच्छी बात: लॉजिकल बातें
Ad
हैल इन ए सैल के बाद पहली बार शेन मैकमैहन स्मैकडाउन पर सामने आएं और उन्होंने WWE यूनिवर्स से बातें की। सामने आकर उन्होंने रॉ पर किये कब्जे की वकालत की। उन्होंने बताया कि कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर का मज़ाक उड़ाया था। हमेशा से स्मैकडाउन लाइव WWE का B शो रहा है और इसलिए शेन मैकमैहन के तर्क में दम दिखा। इससे पता चलता है कि उनके जैसे बेबीफेस ने हील का ये कदम क्यों उठाया। स्ट्रीलिनेबके लिए ही सही उनके द्वारा स्मैकडाउन पर कब्जा करना जायज़ लगा। इसके साथ साथ हमने ज़िगलर को बॉबी रुड से बात करते देखा जहां उन्होंने ये साफ कर दिया कि दोनों भले ही साथ में इंवेज़न कर रहे हो लेकिन वो दोस्त नहीं हैं। स्टोरीलाइन में इस तरह की बारीकी कमाल की थी।
Edited by Staff Editor