#2 बुरी बात: बिना मतलब का फिउड
Ad
इस हफ्ते रूसेव, नाकामुरा और टाय डिलिंजर जैसे सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी बैरन कॉर्बिन और सिन कारा के बीच फाइट टीवी पर दिखाई गई। यहां पर हम सिन कारा की काबिलियत पर कोई उंगली नहीं उठा रहे लेकिन अगर बैरन कॉर्बिन को कोई दमदार विरोधी मिलेगा तो उससे उन्हीं को फायदा होगा। इस समय बैरन कॉर्बिन, सिन कारा के खिलाफ बिना मतलब के फिउड का हिस्सा हैं और इसे केवल समय बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है ताकि कॉर्बिन सीधे सर्वाइवर सीरीज पर द मिज़ से लड़ सकें। अगर यहां पर सर्वाइवर सीरीज के मैच का जिक्र होता तो भी काम बन जाता।
Edited by Staff Editor