#2 अच्छी बात: दो ऑथरिटी फिगर्स के बीच बहस
Ad
शो की एक अच्छी बात ये थी कि डैनियल ब्रायन को शेन मैकमैहन द्वारा रॉ पर कब्जा करने का फैसला सही नहीं लगा। वो मैकमैहन द्वारा उठाए इस कदम के परिणाम को लेकर चिंतित दिखाई दिए। अंत मे दोनों ने इसी बात को छेड़ते हुए एक बेहतरीन टीजर दिया। किसी भी शो पर जब कोई दो अथॉरिटी होते हैं तो उन्हें बीच हमेशा झड़प होती रहती है, लेकिन स्मैकडाउन पर अब तक डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन साथ मे नज़र आएं हैं। इस सैगमेंट के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बीच कुछ दिलचस्प बात आगे बढ़े।
Edited by Staff Editor