#3 बुरी बात: जेम्स एल्सवर्थ को "कुत्ता" बनाना
Ad
WWE ने शो पर इसके पहले हो चुकी सभी चीजें की है। उन्होंने जिंदा रैसलर्स को दफनाया है, आग लगाई है तो कईयों ने सैल के ऊपर से जानलेवा छलांग मारी है। लेकिन जेम्स एल्सवर्थ का कार्मेला के "लैपडॉग" से असली कुत्ता बनना थोड़ा अजीब और शर्मनाक था। एक समय पर जेम्स एल्सवर्थ अच्छा काम किया करते थे। याद है पिछले साल का सर्वाइवर सीरीज जहां स्मैकडाउन के मैस्कॉट बने जेम्स एल्सवर्थ ने स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करवाया था। वो मजेदार लम्हा था। उन्हें इस तरह शो पर कुत्ता बनाना ज़रा सा भी मजेदार नहीं है और उनके लिए शर्म की बात है। इससे अच्छा तो वो कार्मेला के साथ थे।
Edited by Staff Editor