#3 अच्छी बात: बैकी लिंच का खास लम्हा
Ad
स्मैकडाउन लाइव रोस्टर पर सबसे खराब इस्तेमाल किये गए स्टार्स की सूची में ल्यूक हॉर्पर और बैकी लिंच का नाम सबसे ऊपर होगा। लेकिन फिर आज के शो में जिस तरह से स्मैकडाउन द्वारा सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड अप हुआ उससे हम खुश हैं। ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि बैकी लिंच ने फैटल 5 वे मैच जीता। लिंच द्वारा कोई बड़ी उपलब्धि हासिल किए काफी समय हो गया था। लिंच में काबिलियत है, प्रतिभा है और उनके पास WWE यूनिवर्स का समर्थन है। क्या ये सब चीज़ स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बनने के लिए काफी नहीं है? हम अगले हफ्ते इस डिवीज़न से एक ज्यादा अच्छे शो की उम्मीद कर रहे हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor