रॉ के एपिसोड के बाद बारी थी स्मैकडाउन लाइव की। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन शो के कुछ खास न होने के कारण इस हफ्ते के शो पर काफी दबाव था। ईमानदारी से कहें तो इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो के दौरान ऐसा एक मौका नहीं आया जब हमें बोरियत महसूस हुई हो, लेकिन बावजूद इसके हम इसे परफेक्ट शो नहीं कह सकते हैं।
स्मैकडाउन लाइव में स्टार पॉवर की कमी साफ देखने को मिलती है। बेशक रॉ के एपिसोड स्मैकडाउन से बेहतर है, क्योंकि स्मैकडाउन के मुकाबले रॉ पर बुंकिग काफी शानदार है। स्मैकडाउन के इस शो में कुछ अच्छी और बुरी बातें भी थी। इसी कड़ी में हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।
बुरी बात: डॉल्फ ज़िगलर का रि़-डेब्यू
एक दर्शक होने के नाते हमें लगता है कि बिना किसी स्टोरीलाइन वाली गिमिक के लिए फैंस ज्यादा उत्साहित नहीं होते है और दुर्भाग्य से डॉल्फ ज़िगलर की भी ऐसी गीमिक थी, जो फैंस को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाई।Feel... the... GLOW? #SDLive @HEELZiggler pic.twitter.com/b6drmExX0B
— WWE (@WWE) September 6, 2017
1 / 7
NEXT
Published 07 Sep 2017, 11:24 IST