रैसलमेनिया में अब काफी कम वक़्त बाकी है और उससे पहले स्मैकडाउन का सेकेंड लास्ट एपिसोड आया। रॉ का शो तो काफी औसत था, लेकिन स्मैकडाउन का यह शो काफी दिलचस्प रहा। हालांकि शो में काफी खामियाँ भी थी, लेकिन फिर भी स्मैकडाउन इस हफ्ते बेहतर शो निकला। देखते है क्या रही शो में इस हफ्ते की शो की अच्छी और बुरी बातों पर:
अच्छी बात,
1- टोटल बैला की अनदेखी फुटेज
टोटल बैला में जब मिज और मरीस ने जॉन सीना और निकी बैला का किरदार निभाया, तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रौक पाया। उस सैगमेंट में निकी बैला इस बात से उत्साहित थी कि जॉन सीना उन्हें शादी के लिए प्रोपोज करेंगे। खासकर जिस तरह निकी बैला ने डाइमंड रिंग के बारे में सोचा था और उन्हें डाइमंड डैलस पेज की योगा की डीवीडी मिली। जब पहली बार टोटल बैला के अनदेखे फुटेज के बारे में सुना, तो कोई भी इसके लिए ज्यादा उत्साहित नहीं था। हालांकि मिज और मरीस ने सबका अच्छे से मनोरंजन किया।
बुरी बात,
1- शेन मैकमैहन लड़ नहीं सकते
हाल में 'ब्रिंग इट टू द टेबल' के एपिसोड में कोरी ग्रेवेस ने कहा कि शेन मैकमैहन Vs एजे स्टाइल्स का मैच उनके लिए मायने नहीं रखता। सबकी उनकी बात को मानना भी चाहिए। ना सिर्फ शेन के पंच अजीब लग रहे थे, बल्कि जो उन्होंने एजे स्टाइल्स को कमेंट्री डेस्क के ऊपर एलबों दिया, वो और भी ज्यादा भयानक था। शेन को अपनी स्किल्स के ऊपर काम करना होगा, अगर उन्हें इतने बड़े लेवल पर मैच लड़ना है तो। इसी का पॉजिटिव पहलू देखे, तो मैकमैहन को संभालने के लिए एजे स्टाइल्स से बेहतर रैसलर और कोई नहीं हो सकता।
अच्छी बात,
2- नए टैग टीम चैम्पियन
बुरी बात,
2- टायलर ब्रीज की कायापलट
अच्छी बात,
3- बैरन कोर्बिन का ऊपर आना
बैरन कोर्बिन इंडी के दिनों में इतने ज्यादा आकर्षक नहीं लगते थे, लेकिन उन्होंने मेहनत करकर खुद को बड़ा हील बनाया। NXT में भी उन्होंने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। मेन रोस्टर में आने के बाद उनमें अनुभव की कमी लगती थी, लेकिन उन्होंने शानदार मैच लड़कर अपनी इस कमी को पूरा किया। रैसलमेनिया में वो नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी बन सकते है।
बुरी बात,
3- मौरों रैनैलो का कमेंट्री डेस्क पर ना होना
डेविड ओटुंगा ने अपनी मूवी की शूटिंग खत्म करकर स्मैकडाउन में वापसी की, लेकिन मौरो रैनैलो अभी भी स्मैकडाउन में नहीं आए। रैनैलो की ताब्यात खराब रहती है, अभी भी उनकी हेल्थ के बारे में किसी को भी नहीं पता।