WWE SmackDown Live, 21 मार्च 2017: अच्छी और बुरी बातें

sd-best-unseen-total-bellas-1490149385-800

रैसलमेनिया में अब काफी कम वक़्त बाकी है और उससे पहले स्मैकडाउन का सेकेंड लास्ट एपिसोड आया। रॉ का शो तो काफी औसत था, लेकिन स्मैकडाउन का यह शो काफी दिलचस्प रहा। हालांकि शो में काफी खामियाँ भी थी, लेकिन फिर भी स्मैकडाउन इस हफ्ते बेहतर शो निकला। देखते है क्या रही शो में इस हफ्ते की शो की अच्छी और बुरी बातों पर:


अच्छी बात,

1- टोटल बैला की अनदेखी फुटेज

टोटल बैला में जब मिज और मरीस ने जॉन सीना और निकी बैला का किरदार निभाया, तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रौक पाया। उस सैगमेंट में निकी बैला इस बात से उत्साहित थी कि जॉन सीना उन्हें शादी के लिए प्रोपोज करेंगे। खासकर जिस तरह निकी बैला ने डाइमंड रिंग के बारे में सोचा था और उन्हें डाइमंड डैलस पेज की योगा की डीवीडी मिली। जब पहली बार टोटल बैला के अनदेखे फुटेज के बारे में सुना, तो कोई भी इसके लिए ज्यादा उत्साहित नहीं था। हालांकि मिज और मरीस ने सबका अच्छे से मनोरंजन किया।

बुरी बात,

1- शेन मैकमैहन लड़ नहीं सकते

sd-worst-shane-1490149888-800

हाल में 'ब्रिंग इट टू द टेबल' के एपिसोड में कोरी ग्रेवेस ने कहा कि शेन मैकमैहन Vs एजे स्टाइल्स का मैच उनके लिए मायने नहीं रखता। सबकी उनकी बात को मानना भी चाहिए। ना सिर्फ शेन के पंच अजीब लग रहे थे, बल्कि जो उन्होंने एजे स्टाइल्स को कमेंट्री डेस्क के ऊपर एलबों दिया, वो और भी ज्यादा भयानक था। शेन को अपनी स्किल्स के ऊपर काम करना होगा, अगर उन्हें इतने बड़े लेवल पर मैच लड़ना है तो। इसी का पॉजिटिव पहलू देखे, तो मैकमैहन को संभालने के लिए एजे स्टाइल्स से बेहतर रैसलर और कोई नहीं हो सकता।

अच्छी बात,

2- नए टैग टीम चैम्पियन

sd-best-brand-new-champs-1490150229-800
अगर पहला मैच अच्छा हो, तो पूरा शो की चिंता ही छोड़ देनी चाहिए। द उसोज और अमेरिकन एल्फा कई बार एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं और इन दोनों टीमों का तालमेल काफी अच्छा है। इस हफ्ते इन दोनों के बीच हुआ मैच, अब तक का सबसे अच्छा मैच था। इसमें एक्शन से लेकर हर चीज काफी अच्छी थी और साथ ही में दोनों टीमों की स्किल्स देखने वाले थे। अमेरिकन एल्फा को रैसलमेनिया में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल के रीमैच मिल सकता है। फैंस को उम्मीद होगी कि यह दोनों टीमें आगे भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।

बुरी बात,

2- टायलर ब्रीज की कायापलट

sd-worst-tyler-breeze-1490150665-800
फैंस को शायद ही याद हो टायलर ब्रीज ने आखिरी बार उपयोगी प्रदर्शन कब किया हो? ना सिर्फ टायलर ब्रीज स्मैकडाउन में जॉन सीना-निकी बैला मैच के दौरान निकी बैला की तरह बनकर आए, बल्कि उन्हें जिस तरह पटका वो किसी जॉबर से कम नहीं लग रहे थे। दोनों सीना और बैला ने ब्रीजांगो ने उन्हें सबमिशन मूव्स में फंसाया और दोनों को साथ में टैप कराया। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब टायलर ब्रीज को गंभीरता से कौन लेगा? अब लगता है कि द रिवाइवल NXT में ही सही है, क्योंकि उन्हें भी ब्रीज की तरह ही ट्रीट किया जाएगा।

अच्छी बात,

3- बैरन कोर्बिन का ऊपर आना

sd-best-baron-corbin-1490151101-800

बैरन कोर्बिन इंडी के दिनों में इतने ज्यादा आकर्षक नहीं लगते थे, लेकिन उन्होंने मेहनत करकर खुद को बड़ा हील बनाया। NXT में भी उन्होंने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। मेन रोस्टर में आने के बाद उनमें अनुभव की कमी लगती थी, लेकिन उन्होंने शानदार मैच लड़कर अपनी इस कमी को पूरा किया। रैसलमेनिया में वो नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी बन सकते है।

बुरी बात,

3- मौरों रैनैलो का कमेंट्री डेस्क पर ना होना

mauro-ranallo-645x366-1490151392-800

डेविड ओटुंगा ने अपनी मूवी की शूटिंग खत्म करकर स्मैकडाउन में वापसी की, लेकिन मौरो रैनैलो अभी भी स्मैकडाउन में नहीं आए। रैनैलो की ताब्यात खराब रहती है, अभी भी उनकी हेल्थ के बारे में किसी को भी नहीं पता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications