ज़्यादातर बार अगर टेकओवर के बाद WWE पीपीवी आता है, तो उसमें तुलना जरूर होती है, लेकिन टेकओवर जितना मर्जी अच्छा हुआ हो, सर्वाइवर सीरीज ने किसी को भी निराश नहीं किया। हर एक मैच किसी न किसी तरह उम्मीदों पर खरा उतरा और यह एक अच्छा पीपीवी था। कुछ परिणामों ने WWE यूनिवर्स को सकते में डाल दिया, लेकिन फैंस ज़्यादातर नतीजों से खुश नज़र आएँ। शुरुआत में हर एक मैच से पहले स्मैकडाउन बेबीफेस के तौर पर नजर आएँ और यहाँ उनकी बुकिंग का टेस्ट भी था। आइए नज़र डालते है पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर:
बुरी बात, 1- चोट और गलतियाँ
रोमन रेंस का हवा में स्पियर देना शानदार था और साथ ही में शेन मैकमैहन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो चोटिल हैं। हम उम्मीद करते है कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट ना आई हो और वो जल्द ही ठीक हो जाए। उस मैच में बस यह ही अच्छा नहीं था, बाकी वो एक दमदार मैच था। शेन मैकमैहन ने इस उम्र में वो मूव दिखाए, जिसे देखकर क्रूजवेट को शर्म आ जाए। इस सेगमेंट में रेफरी ने एक गलती की, शेन मैकमैहन को पिन करे या उनकी हालत को देखे। कुछ पल बाद उन्होंने ऐलान किया कि शेन एलिमिनेट हो गए। इन दोनों को छोड़ दिया जाए, तो उस मैच में कोई कमी नहीं थी। अच्छी बात, 1- टाय डीलिंगर के लिए चैन्ट टाय डीलिंगर इस शो का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी टोरोंटो का क्राउड उनका नाम लेता नज़र आया। मेन रोस्टर में डैब्यू करने से पहले ही उनके इतने फैंस है, तो आगे क्या होगा। उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में जगह दी जाएगी? यह तो आने वाले वक़्त ही बताएगा। अच्छी बात, 2- गोल्डबर्ग vs लैसनर हम सबको डर था कि इस उम्र में गोल्डबर्ग कैसे रिंग में लड़ेंगे, खासकर इस बात का ध्यान रखते हुए कि वो पिछले 12 सालों से रिंग से दूर थे। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच बिल्कुल वैसा ही था, जैसा होना चाहिए था छोटा और अच्छा। क्राउड़ गोल्डबर्ग के साथ था और उन्हें इस समय में भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला। हमने सुना था कि लैसनर, गोल्डबर्ग की इज्जत करते है और वो उनके लिए हार भी गए। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए शानदार पल। बुरी बात, 2- गलत स्टार से हारना WWE जिस तरह से ब्रॉक लैसनर को बुक कर रही है, उसको देखते हुए तो यही लगता है कि गोल्डबर्ग की WWE के साथ एक मैच की ही डील थी। यह अच्छा होता अगर कोई फुल टाइम रैसलर लैसनर को हराता। हमारे हिसाब से NXT चैम्पियन समाओ जो या फिर शिनसूके नाकामूरा को यह मौका मिलना चाहिए था। उन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद अगर यह मौका मिलता तो उन्हें ज्यादा महत्वता भी मिलती। हम गोल्डबर्ग के लिए खुश है, लेकिन कंपनी ने अपने हाथ से बड़ा मौका छोड़ दिया। अच्छी बात, 3- शानदार ट्रेडीशनल एलिमिनेशन मैच हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा रैसलिंग न्यूज़ ने शानदार ट्रेडीशनल सर्वाइवर सीरीज मैचों की एक लिस्ट बनाई थी। जिसमें हर एक मैच यादगार था। हमें इस मैच में मतभेद देखने कि मिले, शील्ड का साथ में आना दिखा और हवा में कुछ शानदार मूव्स भी देखने को मिले। हाँ 2014 करीब था, उसका कारण भी स्टिंग थे। हर एक स्टार ने अपनी भूमिका अच्छी निभाई, जेम्स एल्सवर्थ की भी तारीफ होनी चाहिए। बुरी बात, 3- अलग रूल्स ब्रॉन स्ट्रोमैन को काउंट आउट किया गया और उसका कारण जेम्स एल्सवर्थ थे। हालांकि उसके बाद ज़्यादातर मैच रिंग के बाहर ही लड़े गए, तो रेफरी को उन्हें भी काउंट आउट नहीं करना चाहिए था? रेफरी को थोड़ा ध्यान देना चाहिए था और ऐसी गलतियाँ नहीं होनी चाहिए। अच्छी बात, 4 - अंडरडॉग का पीपीवी द वायट, बेली, शेमस और सिजेरो और यहाँ तक कि एल्सवर्थ को पीपीवी में चमकने का मौका मिला। सर्वाइवर सीरीज़ को रैंडी ऑर्टन के लिए याद किया जाएगा और रिंग के पास उनकी हरकत को देखकर उनके फैंस को काफी खुशी हुई होगी। उम्मीद करते है सबको पीपीवी के बाद पुश मिले। बुरी खबर, 4- बैरन कोर्बिन का दखल देना हम उस मैच को एंजॉय कर रहे थे और उसी वक़्त स्मैकडाउन लाइव ने अपने पास क्रूजवेट डिवीजन को लाने का मौका गंवा दिया। सबसे अच्छा, 5- एलेक्सा ब्लिस इन एक्शन एलेक्सा ब्लिस को 10 में से 10 नंबर देंगे। हालांकि इस शो को हम 10 में से 9 नंबर देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता