हम सबको डर था कि इस उम्र में गोल्डबर्ग कैसे रिंग में लड़ेंगे, खासकर इस बात का ध्यान रखते हुए कि वो पिछले 12 सालों से रिंग से दूर थे। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच बिल्कुल वैसा ही था, जैसा होना चाहिए था छोटा और अच्छा। क्राउड़ गोल्डबर्ग के साथ था और उन्हें इस समय में भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला। हमने सुना था कि लैसनर, गोल्डबर्ग की इज्जत करते है और वो उनके लिए हार भी गए। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए शानदार पल।
Edited by Staff Editor