ज़्यादातर बार अगर टेकओवर के बाद WWE पीपीवी आता है, तो उसमें तुलना जरूर होती है, लेकिन टेकओवर जितना मर्जी अच्छा हुआ हो, सर्वाइवर सीरीज ने किसी को भी निराश नहीं किया। हर एक मैच किसी न किसी तरह उम्मीदों पर खरा उतरा और यह एक अच्छा पीपीवी था। कुछ परिणामों ने WWE यूनिवर्स को सकते में डाल दिया, लेकिन फैंस ज़्यादातर नतीजों से खुश नज़र आएँ। शुरुआत में हर एक मैच से पहले स्मैकडाउन बेबीफेस के तौर पर नजर आएँ और यहाँ उनकी बुकिंग का टेस्ट भी था। आइए नज़र डालते है पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर: बुरी बात, 1- चोट और गलतियाँ रोमन रेंस का हवा में स्पियर देना शानदार था और साथ ही में शेन मैकमैहन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो चोटिल हैं। हम उम्मीद करते है कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट ना आई हो और वो जल्द ही ठीक हो जाए। उस मैच में बस यह ही अच्छा नहीं था, बाकी वो एक दमदार मैच था। शेन मैकमैहन ने इस उम्र में वो मूव दिखाए, जिसे देखकर क्रूजवेट को शर्म आ जाए। इस सेगमेंट में रेफरी ने एक गलती की, शेन मैकमैहन को पिन करे या उनकी हालत को देखे। कुछ पल बाद उन्होंने ऐलान किया कि शेन एलिमिनेट हो गए। इन दोनों को छोड़ दिया जाए, तो उस मैच में कोई कमी नहीं थी।