ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल एक शानदार इवेंट था। WWE को किंगडम ऑफ सऊदी अरब ने इस शो को शानदार बनाने के लिए काफी कुछ किया था। अब सवाल बचता है- क्या यह शो अच्छा था? हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में हमें शोज अलग तरह से देखने को मिले। आइए जानें ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के अच्छी और खराब चीज़ों के बारे में-
#1 अच्छा: स्टेज और प्रोडक्शन
इस इवेंट का स्टेज काफी अच्छा था। बड़े रैंप से यह शो और अच्छा लग रहा था। यहां तक कि दिखाए गए वीडियो पैकेजेस भी काफी शानदार थे। WWE ने पटाखों का भी एकदम सही इस्तेमाल किया था। इस शो में रैसलमेनिया के जैसी फीलिंग आ रही थीं।
#1 खराब: कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ
इस इवेंट में कुल 7 चैंपियनशिप मैच हुए। उनमें से केवल एक में ही हमें नया चैंपियन देखने को मिला। वो मैच वेकेंट रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का था। बाकी मुकाबले दूसरे लाइव इवेंट मुकाबलों की तरह लग रहे थे जिनमें टाइटल चेंज बहुत कम देखने को मिलता है।
#2 अच्छा: ब्रॉन स्ट्रोमैन का 50 मैन रॉयल रम्बल मैच जीतना
ब्रॉन स्ट्रोमैन मेन रोस्टर में वायट फैमिली के मेंबर की तरह आए थे। WWE ने उनके अंदर वह क्षमता देखी और उन्हें हर वो मौका दिया गया जिससे वह अपना नाम बना पाए। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल से पहले ऐसा लग रहा था कि उन्हें उनका यादगार पल अब तक नहीं मिला है। भले ही यह एक मीनिंगलेस टाइटल हो, लेकिन फिर भी स्ट्रोमैन के लिए बहुत अच्छी बात है।
#2 खराब: मुकाबलों की भविष्यवाणी करना काफी आसान था
हमें पहले ही पता था कि ब्रे वायट और मैट हार्डी नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बनने वाले हैं। इसका कारण थे उनके अपोनेंट्स, द बार, जो कि स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हैं। जब जैफ हार्डी ने यूएस टाइटल को रिटेन किया, हमें पता था कि फिन बैलर या फिर सैथ रॉलिन्स के पास ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जाएगी। इन मुकाबलों का परिणाम प्रेडिक्ट करना काफी आसान था क्योंकि हर ब्रांड को अपना एक मिड-कार्ड टाइटल चाहिए होता है।
#3 अच्छा: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक लैडर मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का सबसे अच्छा मैच था। इस मैच में सैथ रॉलिन्स, फिन बैलर, द मिज़ और समोआ जो थे। यह मैच इस इवेंट का एक शानदार मैच था। नाकामुरा और स्टाइल्स ने भी ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक अच्छा मैच दिया। लेकिन उस मैच को लैडर में से कंपेयर नहीं किया जा सकता।
#3 खराब: किक-ऑफ शो
किक-ऑफ शो को लोग इसलिए देखते हैं क्योंकि वहां पर हमें एक या दो मैच दो देखने को जरूर मिलते हैं। लेकिन इस बार के ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में हमें किक-ऑफ शो में एक भी मैच देखने को नहीं मिला। एक समय हमें ऐसा भी लगा कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल थोड़ा ज्यादा लंबा हो गया है और अब WWE बड़े शोज कर के अपनी अटेंशन खो रही है।
#4 अच्छा/खराब: अंडरटेकर और उनका मैच
द अंडरटेकर इस समय बहुत अच्छी शेप में हैं। काफी लोग चौंक गए कि उन्होंने रैसलमेनिया के थोड़े ही समय बाद एक और बार रैसल किया। काफी लोगों को ऐसा लगता है कि उन्होंने रुसेव के साथ एक ठीक-ठाक मैच दिया और वहीं कुछ लोग सोच में पड़े हुए हैं कि क्या उन्हें बिना किसी कारण के मैच लड़ना चाहिए। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा