SummerSlam के बाद हुई पहली रॉ की अच्छी और बुरी बातें

समरस्लैम को इस साल का सबसे शानदार पीपीवी कहा जा सकता है और इस बात में कोई शक नहीं है कि फैंस को WWE काे दूसरे सबसे बड़े पीपीवी में काफी मजा भी आया। समरस्लैम के बाद हुआ रॉ का पहला एपिसोड भी काफी धमाकेदार रहा। रॉ में शील्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया, तो रोंडा राउजी ने भी स्टेफनी मैकमैहन के ऊपर अटैक किया। हालांकि इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ सैगमेंट शानदार थे, तो कुछ ने काफी निराश किया। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर:

1, अच्छी बात: फाइटिंग चैंपियन

इस बात से काफी फैंस को निराशा हुई कि फिन बैलर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए। हालांकि कम से कम उन्हें चैंपियनशिप मैच मिला तो सही। ब्रॉक लैसनर चैंपियन रहते हुए काफी पीपीवी में नजर नहीं आए, तो रोमन रेंस ने रॉ में अपने टाइटल को दांव पर लगाया। यह एक अच्छी चीज थी, जोकि रॉ में देखने को मिली। इसके अलावा रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच एक शानदार मैच भी देखने को मिला, जिसने फैंस को काफी एंटरटेन किया।

1, बुरी बात: डीमन किरदार की बुकिंग

फिन बैलर समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ एक मिडकार्ड मैच में डीमन किंग बनकर आए, लेकिन रोमन रेंस के खिलाफ वो अपने उस किरदार में नजर नहीं आए। स्टारीलाइन के हिसाब से इस फैसले ने सभी को हैरान किया? रैसलिंग में हमेशा ही लॉजिक की कमी देखने को मिलती है और फिन बैलर की बुकिंग ने एक बार फिर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।

2, अच्छी बात: शील्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच हुए शानदार मैच के बाद ऐसा लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करके चैंपियन बन जाएंगैे। हालांकि रॉ में शील्ड के रीयूनियन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फैंस को शील्ड को एक साथ देखकर अच्छा लगा। इसका मतलब साफ है कि आने वाले समय में शील्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिउड देखने को मिल सकती है। हालांकि देखना होगा कि क्या स्ट्रोमैन को कोई साथी मिलता है या नहीं।

2, बुरी बात: रोंडा राउजी का प्रोमो

रोंडा राउजी के प्रोमो में वो बात नजर नहीं आ रही, जिसकी उम्मीद की जा रही है। खासकर जब वो रिंग में स्टेफनी मैकमैहन के साथ हैं, जोकि माइक के साथ शानदार काम करती हैं। NXT में कुछ समय रहने से उन्हें मदद मिल सकती थीं। क्या पता वो समय के साथ बेहतर हो जाए और चैंपियन के तौर पर उन्हें कोेई मैनेजर मिल जाएं। वो एक साइलंट किलर है, लेकिन माइक के साथ वो कमजोर दिखीं।

3, अच्छी बात: ट्रिपल एच माइक के साथ

ट्रिपल एच ने रॉ में जबरदस्त वापसी करते हुए एक बार फिर शानदार प्रोमो दिया। उन्होंने अंडरटेकर के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैच को शानदार तरीके से प्रमोट किया। इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता कि वो कबतक और रैसलिंग करेंगे। हालांकि अभी भी उनके मैचों का स्तर वैसा ही है, जैसे पहले हुआ करता था। निश्चित ही ट्रिपल एच ने इस हफ्ते दमदार वापसी की।

3, बुरी बात: टैग टीम डिवीजन

रॉ में रिवाइवल और बी टीम के मेंबर्स के बीच दो सिंगल्स मैच देखने को मिले। इसके अलावा ऑथर्स ऑफ पेन और टाइटस वर्ल्डवाइड की फिउड भी जारी चल रही है। हालांकि अब बस इस चीज की उम्मीद है कि डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर मिक्स में आते हुए डिवीजन को मजबूती प्रदान करें।

4, अच्छी एवं बुरी बात: बैरन कॉर्बिन नए जनरल मैनेजर

आगे जाते हुए कर्ट एंगल को सस्पेंड करने का मूव WWE के ऊपर भारी पड़ सकता है, क्योंकि एक समय अथॉरिटी के कारण रॉ को फैन फॉलोइंग काफी कम हो गई थी। इस हफ्ते रॉ में भी कुछ बुरी यादों को ताजा किया गया। हालांकि इसके अलावा बैरन कॉर्बिन के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर फिन बैलर के खिलाफ फिउड के बाद उन्हें टीवी पर दिखने का मौका मिलेगा और वो कुछ भी कर सकते हैं।

5, अच्छी एवं बुरी बात: इलायस का मौजूदा रोल

इलायस ने समरस्लैम में एक प्रोमो दिया और रॉ में कर्ट हॉकिंस के साथ एक बिना मतलब के सैगमेंट में शामिल हुए। हालांकि अंत में यह शानदार रहा और हॉकिंस ने भी अपना काम अच्छे से किया। हालांकि अब उनको आगे किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा? इस सवाल का जवाब तो रॉ के आने वाले हफ्तों में पता चल ही जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications