SummerSlam के बाद हुई पहली रॉ की अच्छी और बुरी बातें

2, बुरी बात: रोंडा राउजी का प्रोमो

रोंडा राउजी के प्रोमो में वो बात नजर नहीं आ रही, जिसकी उम्मीद की जा रही है। खासकर जब वो रिंग में स्टेफनी मैकमैहन के साथ हैं, जोकि माइक के साथ शानदार काम करती हैं। NXT में कुछ समय रहने से उन्हें मदद मिल सकती थीं। क्या पता वो समय के साथ बेहतर हो जाए और चैंपियन के तौर पर उन्हें कोेई मैनेजर मिल जाएं। वो एक साइलंट किलर है, लेकिन माइक के साथ वो कमजोर दिखीं।

App download animated image Get the free App now