WrestleMania 33: शो की अच्छी और बुरी बातें

wrestlemania-best-thank-you-taker-1491193621-800

ऐसा अक्सर नहीं होता है कि WWE हमेशा सही करे। ऐसा बहुत कम ही होता है कि WWE को तीन रातें लगातार मिले। रैसलमेनिया के बाद मंडे नाइट रॉ और फिर स्मैकडाउन होगा। एक शानदार हॉल ऑफ़ फेम समारोह के बाद और NXT टेकओवर और फिर ऑरलैंडो में रैसलमेनिया 33 वास्तव में अच्छा था। रैसलमेनिया 33 पर कई शानदार मैच देखने को मिले। रैसलमेनिया का यह शो 7 घंटे चला और इसका पहला हाफ बिल्कुल परफेक्ट था। हम आपके लिए इस शो की कई अच्छी और बुरी बाते लेकर आए है। तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है रैसलमेनिया 33 के शो की अच्छी और बुरी बातों पर:

Ad

अच्छी बात: अंडरटेकर को धन्यवाद

इस शाम के मेन इवेंट का सबसे महत्वपूर्ण मैच रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच था। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर का सफर शानदार रहा। रोमन रेंस से इस मैच में हार के बाद अंडरटेकर ने अपने दस्ताने और कोट रिंग के बीच में रख दिए। यह सकेंत शायद इतिहास के सबस अच्छे रैसलर के अलविदा कहने का एक सकेंत था। टेकर ने इस मैच के बाद रैसलिंग से अलविदा कह दिया। उनकी हार और रिटायर होने के बाद पूरी दुनिया में उनके फैंस की आंखो में आंसू थे। अंडरटेकर कई सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग का एक हिस्सा थे। हम सब उन्हें मिस करने वाले है।

बुरी बात: हील बने बिना रोमन रेंस की जीत

wrestlemania-worst-giving-roman-the-rub-1491193956-800

.ईमानदारी से कहे तो अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने के बाद अगर सबस ज्यादा फायदा अगर किसी होगा तो वह समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन है। रोमन रेंस को इससे कोई खास फायदा नहीं होता, लेकिन अगर रैसलमेनिया पर हुए अंडरटेकर के साथ मैच में वह एक हील के रुप में आते तो निश्चित ही उन्हें फायदा मिलता। रोमन की एक बेबीफेस के रुप इस जीत का कोई फायदा नहीं है। हमें लगता है कि रोमन रेंस की राह में विंस सबसे कांटे के रुप में है जो उन्हें लगातार WWE यूनिवर्स के साथ खत्म करने में लगे है। हम उम्मीद करते है कि रोमन अगले 24 घंटे में एक हील के रुप में आकर एक सार्थक जीत हासिल करेंगे।

अच्छी बात: अंडरडॉग का गेम के स्तर को ऊपर उठाना

wrestlemania-best-goldberg-stepped-up-his-gam-1491194567-800

हमें शेन मैकमैहन और बिल गोल्डबर्ग से पूर्ण बहस की उम्मीद थी, लेकिन उनके मैच जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच क्लासिक प्रतियोगिताओं की लीग में कहीं नहीं थे, हालांकि वास्तव में उनके मुकाबले बेहतर थे। शेन की जीवन काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है और उन्होंने यहां तक कई बार MMA को भी होल्ड किया है। एजे स्टाइल्स के साथ इस मुकाबले वह अंडरडॉग के रुप में होने के बावजूद वह एजे स्टाइल्स के सामने बेहतर दिखे, एजे स्टाइल्स जो कि एक बेहतर एथलीट है। दूसरी तरफ गोल्डबर्ग जिन्होंने 10 सुपरलैक्स के बाद भी ब्रॉक लैसनर को जैकहैमर को किकआउट करने की अनुमति दी।

बुरी बात: पिटबुल और सह- टीम का इंटरकांटिनेंटल टाइटल की जगह आना

wrestlemania-worst-pitbull-1491195011-800

WWE कभी-कभी अपने टैलेंट को गवां देता है। ब्रांड के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण चैंपियनशिप की किसी और चीज को शामिल करने का तुक नहीं बनता है। इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के मेन शो में होने के बाद उन्होंने(WWE) पिटबुल के साथ म्यूजिक सैगमेंट को चुना। हमें लगता है कि किसी को जाकर WWE को यह बताना चाहिए कि रैसलमेनिया रैसलिंग के लिए है न कि किसी सेलिब्रिटी या म्यूजिक सैगमेंट के लिए।

अच्छी बात: अच्छे पल का अनुभव

wrestlemania-best-nostalgia-1491195388-800

रैसलमेनिया 33 के दौरान फैंस को कई शानदार पल देखने को मिले, जिनका इंतजार उन्हें काफी समय से था। पत्नी के देहांत के बाद जिम रॉस ने कमेंट्री में वापसी की तो वही दूसरी ओर उनके पुराने पार्टनर जैरी द किंग लॉलर ने मिक्सड टैग मैच के दौरान वापसी की। मैच के दौरान जॉन ने अपनी प्रेमिका निकी बैला को प्रपोज किया जो कि शो का सबसे शानदार पल था। नेओमी का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतना भी एक शानदार पल था।

बुरी बात: रैसलमेनिया मेन इवेंट?

wrestlemania-underwhelming-match-1491195673-800

इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप की उपेक्षा के बाद WWE ने रॉयल रंबल की भी उपेक्षा की। इस इवेंट का मुख्य बिंदु यह था कि विनर को टॉप ऑफ द कार्ड क्यों नहीं रखा गया। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुए मैच में ब्रे वायट की हार हुई जो कि शायद नहीं होनी चाहिए थी, और यह मैच कही से एक रैसलमेनिया के मेन इवेंट का मैच नहीं था।

अच्छी बात: हार्डा बॉयज की वापसी

wrestlemania-raw-tag-team-titles-1491196124-800 (1)

रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बॉयज की वापसी सबसे शानदार रही। वापसी के साथ उनकी जीत के बाद फैंस को आगे उनसे और उम्मीद होगी।


अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस जब रिंग तरफ बढ़ रही थी

wrestlemania-hot-1491196344-800

हॉट रैसलमेनिया का शो और ऑरलैंडो के हॉट मौसम के साथ हॉट एलेक्सा ब्लिस जब विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल लेकेर रिंग की तरफ बढ़ रही थी तब वो काफी अच्छी लग रही थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications