अच्छी बात: अंडरडॉग का गेम के स्तर को ऊपर उठाना
Ad
हमें शेन मैकमैहन और बिल गोल्डबर्ग से पूर्ण बहस की उम्मीद थी, लेकिन उनके मैच जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच क्लासिक प्रतियोगिताओं की लीग में कहीं नहीं थे, हालांकि वास्तव में उनके मुकाबले बेहतर थे। शेन की जीवन काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है और उन्होंने यहां तक कई बार MMA को भी होल्ड किया है। एजे स्टाइल्स के साथ इस मुकाबले वह अंडरडॉग के रुप में होने के बावजूद वह एजे स्टाइल्स के सामने बेहतर दिखे, एजे स्टाइल्स जो कि एक बेहतर एथलीट है। दूसरी तरफ गोल्डबर्ग जिन्होंने 10 सुपरलैक्स के बाद भी ब्रॉक लैसनर को जैकहैमर को किकआउट करने की अनुमति दी।
Edited by Staff Editor