बुरी बात: पिटबुल और सह- टीम का इंटरकांटिनेंटल टाइटल की जगह आना
Ad
WWE कभी-कभी अपने टैलेंट को गवां देता है। ब्रांड के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण चैंपियनशिप की किसी और चीज को शामिल करने का तुक नहीं बनता है। इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के मेन शो में होने के बाद उन्होंने(WWE) पिटबुल के साथ म्यूजिक सैगमेंट को चुना। हमें लगता है कि किसी को जाकर WWE को यह बताना चाहिए कि रैसलमेनिया रैसलिंग के लिए है न कि किसी सेलिब्रिटी या म्यूजिक सैगमेंट के लिए।
Edited by Staff Editor