WWE Backlash 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

backlash-best-harper-vs-rowan-1495422459-800

पिछली रात को शिकागो में हुआ शो कमाल का था और वहां पर कई यादगार लम्हें देखने मिले। बैकलैश की शुरुआत बढ़िया हुई और बीच मे शो थोड़ा धीमा होते दिखा, लेकिन अंत मे जिंदर महल की जीत से सभी को हैरानी हुई। शो इतना खराब भी नहीं था, लेकिन स्मैकडाउन लाइव के पे पर व्यू इतिहास में याद करने लायक भी नहीं है। हम यहां पर बैकलैश 2017 का विश्लेषण करेंगे। ये रहे बैकलैश 2017 PPV पर हुई अच्छी और बुरी बातें:

Ad

#1 बुरी बात: स्मैकडाउन लाइव का आम शो

एक दो सेगमेंट छोड़ दिया जाए तो ये शो किसी भी आम स्मैकडाउन लाइव शो की तरह ही था। जब आप शो की शुरुआत टाई डलिंगर और ऐडिन इंग्लिश से करते हुए, उसमें हर हफ्ते लड़ने वाले ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के मैच के साथ बेकार सा छह महिलाओं का टैग टीम मैच रखते हो तो ये पे पर व्यू एक औसत पे पर व्यू ही साबित होगा। हालांकि शो पर नाकामुरा का रिंग डेब्यू और जिंदर महल की जीत देखने मिली लेकिन उसे छोड़ दिया जाए तो शो साप्ताहिक स्मैकडाउन लाइव जैसा शो साबित हुआ। #1 अच्छी/बुरी बात: एक बड़ा कदम उठाना backlash-best-taking-a-chance-1495422830-800 अब WWE के मैच और उसके नतीजों का अनुमान लगाना आसान हो गया है। इसलिए WWE कई बार हमें हैरान करने वाले नतीजे भेंट करती है। लेकिन रात को हुए मैच के बाद क्या हम कह सकते हैं कि WWE ने सही कदम उठाया? ये बात तो साफ है कि WWE यहां पर हमें कुछ नया और अलग दिखाना चाहती है। जिंदर महल को मिली ये बड़ी पुश भारतीय दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ली गयी है। इससे जिंदर महल भारत मे बेबीफेस और बाकी दुनिया में हील बनेंगे। लेकिन उनके माइक्रोफोन स्किल्स औसत हैं और उनकी रिंग स्किल्स भी इतने शानदार नहीं है। हालांकि जिंदर महल का चैंपियन बनना एक अच्छा कदम है लेकिन हम ये देखना चाहते हैं कि अब आगे रैंडी ऑर्टन इस हार के बाद कैसे उभरेंगे। इस वजह से हम इसमें फर्क नहीं कर पा रहे। #2 बुरी बात: विमेंस डिवीज़न का फीका प्रदर्शन backlash-worst-becky-lynch-1495423282-800 बैकलैश 2017 पर छह महिलाओं के टैग टीम मैच के अलावा कोई भी दूसरा महिलाओं का ख़िताबी मैच नहीं था। हम यहां पर कुछ नया उम्मीद कर रहे थे। खासकर के "वेलकम कमेटी" की जगह कुछ नया देखना चाहते थे। शो पर इस मैच का अंत बैकी लिंच द्वारा शार्पशूटर पर टैप आउट करने से हुआ। इस मैच से किसी भी महिला को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि बैकी लिंच को नुकसान हुआ। स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न प्रतिभाशाली है, लेकिन यहां पर स्टोरीलाइन सही नहीं थी। #2 अच्छी बात: टाइलर ब्रीज़ ने कमाल का काम किया backlash-best-tyler-breeze-1495423645-800 ब्रीजंगो एक मजेदार टैग टीम है। फैशन पुलिस के किरदार के साथ दोनों ने कमाल का काम किया और सभी को हंसाया। टाइलर ब्रीज़ पहले रिंग में जैनिटर और फिर एक बूढ़ी महिला बनकर आएं। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए ये सेगमेंट कमाल का था। फैन्डैंगो ने अपना काम से दर्शकों को पूरे समय खुश रखा और शो पर सभी का मनोरंजन होते रहा। हालांकि ब्रीजंगो ने मैच नहीं जीता उन्होंने सभी के दिल ज़रूर जीते। इसके लिए थोड़ा श्रेय JBL को भी देना चाहिए। #3 बुरी बात: डॉल्फ ज़िगलर का काम backlash-worst-too-much-offense-1495423971-800 पूरा पे पर व्यू शिंस्के नाकामुरा के आस पास बनाया गया था। नाकामुरा का दर्शकों ने शानदार स्वागत किया लेकिन फिर ज़िगलर का काम शो पर कुछ खास नहीं रहा। दोनों के बीच मैच ठीक था, लेकिन जैसे हम नाकामुरा के डेब्यू मैच की उम्मीद कर रहे थे, शो वैसा नहीं हुआ। इस तरह के मैच के लिए ज़िगलर बिल्कुल तैयार नहीं थे। इस मैच के लिए काफी समय लगा दिया गया जिसकी वजह से नाकामुरा की एंट्री और उनका असर फीका पड़ने लगा। हम उम्मीद करते हैं कि सब जल्दी ठीक हो जाए और वो वापसी करें। #3 अच्छी बात: कमाल का US ख़िताबी मैच backlash-cover-1495424205-800 दोनों रैसलर्स के बीच हुआ ये सबसे बेहतरीन मैच तो नहीं था। इसके अलावा के हफ्ते का सबसे अच्छा मैच नहीं था। मैच वैसे अच्छा था, स्टोरीलाइन कमाल की थी और हमे उनकी दुश्मनी देखने मिली। मैच की शुरुआत धीमी हुई लेकिन फिर मैच ने पकड़ बनाई। अंत में दर्शकों द्वारा "औसम" चैंट्स सुनने मिली। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications