अब WWE के मैच और उसके नतीजों का अनुमान लगाना आसान हो गया है। इसलिए WWE कई बार हमें हैरान करने वाले नतीजे भेंट करती है। लेकिन रात को हुए मैच के बाद क्या हम कह सकते हैं कि WWE ने सही कदम उठाया? ये बात तो साफ है कि WWE यहां पर हमें कुछ नया और अलग दिखाना चाहती है। जिंदर महल को मिली ये बड़ी पुश भारतीय दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ली गयी है। इससे जिंदर महल भारत मे बेबीफेस और बाकी दुनिया में हील बनेंगे। लेकिन उनके माइक्रोफोन स्किल्स औसत हैं और उनकी रिंग स्किल्स भी इतने शानदार नहीं है। हालांकि जिंदर महल का चैंपियन बनना एक अच्छा कदम है लेकिन हम ये देखना चाहते हैं कि अब आगे रैंडी ऑर्टन इस हार के बाद कैसे उभरेंगे। इस वजह से हम इसमें फर्क नहीं कर पा रहे।
Edited by Staff Editor