बैकलैश 2017 पर छह महिलाओं के टैग टीम मैच के अलावा कोई भी दूसरा महिलाओं का ख़िताबी मैच नहीं था। हम यहां पर कुछ नया उम्मीद कर रहे थे। खासकर के "वेलकम कमेटी" की जगह कुछ नया देखना चाहते थे। शो पर इस मैच का अंत बैकी लिंच द्वारा शार्पशूटर पर टैप आउट करने से हुआ। इस मैच से किसी भी महिला को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि बैकी लिंच को नुकसान हुआ। स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न प्रतिभाशाली है, लेकिन यहां पर स्टोरीलाइन सही नहीं थी।
Edited by Staff Editor