ब्रीजंगो एक मजेदार टैग टीम है। फैशन पुलिस के किरदार के साथ दोनों ने कमाल का काम किया और सभी को हंसाया। टाइलर ब्रीज़ पहले रिंग में जैनिटर और फिर एक बूढ़ी महिला बनकर आएं। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए ये सेगमेंट कमाल का था। फैन्डैंगो ने अपना काम से दर्शकों को पूरे समय खुश रखा और शो पर सभी का मनोरंजन होते रहा। हालांकि ब्रीजंगो ने मैच नहीं जीता उन्होंने सभी के दिल ज़रूर जीते। इसके लिए थोड़ा श्रेय JBL को भी देना चाहिए।
Edited by Staff Editor