WWE Battleground 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

bb110-1500866477-800

हाल ही में हुए WWE के कुछ पे-पर-व्यू इवेंट की बात करें तो आप देखेंगे कि उसमें बैटलग्राउंड 2017 सबसे यादगार पे-पर-व्यू इवेंट था। बैटलग्राउंड पर हुए सभी मैचों की शानदार बुकिंग थी। हम कह सकते हैं कि बैटलग्राउंड पीपीवी में हुए मैच और सेगमेंट का फैंस का मनोरजंन हुआ। इस पीपीवी की सबसे शानदार बात द ग्रेट खली की वापसी रही। जैसा कि हम हर शो के बाद शो की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है तो इसी क़ड़ी में हम आपके लिए बैटलग्राउंड 2017 शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।


अच्छी बात: द ग्रेट खली की वापसी

जैसा की हमने इस पीपीवी के शुरु होने से पहले यह अनुमान लगाया था कि इस पीपीवी से द ग्रेट खली WWE में वापसी कर सकते हैं, और ऐसा हुआ भी, खली ने तीन साल के लंबे समय के बाद दुनिया के सबसे बड़े रैसलिंग प्रोमोशन WWE में वापसी की। खली ने जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच में दखल देते हुए वापसी की, और उन्होंने रैंड़ी ऑर्टन को 14वीं बार चैंपियन बनने से रोका। खली की वापसी ने पूरे WWE यूनिवर्स में तहलका मचा दिया। उनकी वापसी के बाद निश्चित रुप से भारतीय फैंस के लिए खुशी का मौका है।

बुरी बात: पंजाबी प्रिजन मैच

b8150-1500866924-800

पिछली बार पंजाबी प्रिजन मैच में हमने देखा था कि वह मैच कोई 5 स्टार मैच नहीं था, इसके बाद हमें उम्मीद थी कि बैटलग्राउंड पर होने वाला पंजाबी प्रिजन मैच में कुछ बदलाव होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि जिंदर और रैंडी के बीच स्टोरीलाइन या किसी चीज में समस्या थी, लेकिन पिछली बार की तरह ही इस बार भी फैंस को यह मैच देखने में दिक्कत आई, जिससे मैच का अच्छे से लुत्फ नहीं उठाया जा सका।

अच्छी बात: शो की शानदार शुरुआत

6e601-1500867289-800

बैटलग्राउंड 2017 की सबसे खास बात यह रही कि शो की शानदार शुरुआत हुई। WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे और द उसोज़ के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। हम शो के लिए इससे ज्यादा अच्छी शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थें। मैच के दौरान क्राउड की एनर्जी देखकर हम कह सकते हैं कि इस मैच का फैंस ने मजा लिया होगा।

बुरी बात: अच्छे मैचों का खराब तरह से खत्म होना

c9fd3-1500867637-800

बैटलग्राउंड 2017 पर WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच मुकाबला था। इस मैच में एजे स्टाइल्स जिस तरह से दिख रहे थे उस तरह से उनकी जीत लग रही थी, लेकिन आखिर में केविन ओवंस की जीत हो गई। फैटल 5 वे मैच में शार्लेट की बजाय आखिर में नतालिया ने जीत हासिल की। इसके अलावा नाकामुरा और बैरन के बीच हुए मैच में भी ऐसा हुआ। हमें लगता कि यहां पर नतीजे बदले जा सकते थे और फैंस शायद ज्यादा खुश होते। हमारे ख्याल से WWE इन सारें मैचों के नतीजों पर काम करना चाहिए था, और अगर इसकी जगह नतीजे कुछ और होते तो शायद इस पीपीवी में चार चांद और लग जाते।

अच्छी बात: रहस्य का खत्म होना

f6126-1500867997-800

ब्रीजांगो भले ही इस शो में रैसल न कर पाए हो, लेकिन पूरे कार्ड पर हमें सबसे मंनोरजक चीज देखने को मिली। हालांकि वह अपने रहस्य में हमलावरों की पहचान नहीं लगाते हैं। इसके अलावा उन्होंने द एसेनशन के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें वह उनपर हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा कर रहे थे। इस सेगमेंट से पता चलता है कि WWE कितना क्रिएटिव काम कर सकता है, लेकिन अफसोस की ऐसा हमें बार-बार देखने को नहीं मिलता है।

बुरी बात: एक निराशजनक समरस्लैम मैच

5e3ce-1500868525-800

जैसा कि हमने पहले कहा था कि फैटल 5 वे में नतालिया की जीत होगी और ऐसा हुआ भी, लेकिन हम चीज से निराश है कि समरस्लैम के लिए नतालिया के खिलाफ नेओमी को रखा गया है, जबकि हमारे पास विक्लप मौजूद थे। यह वाकई एक निराशजनक मैच हैं। WWE चाहता तो नतालिया के खिलाफ नेओमी की जगह शार्लेट फ्लेयर या बैकी लिंच को इसमें शामिल कर सकता था, लेकिन नेओमी को शामिल करके WWE ने समरस्लैम पीपीवी के लिए निराशजनक मैच को बुक किया है।

अच्छी बात/ बुरी बात: बड़ी जीत लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता

9c324-1500868739-800

इसमें कोई शक नहीं है कि सैमी जेन दुनिया के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं। बैटलग्राउंड पर उन्हें एक अंडरडॉग के साथ बुक किया गया था और इसमें उनकी जीत हुई। सैमी जेन को लंबे समय से एक जीत की जरुरत थी, पिछले कई सालों से वह कंपनी से जुड़े हैं, लेकिन एक अंडरडॉग के साथ उनकी बुंकिग करना कहां तक सही है यह हम नहीं कह सकते हैं। मारिया कनेलिस ने सैमी की जीत में बाधा बनने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुई, लेकिन इसके बाद एक शानदार पल देखने को मिला जब वह माइक कनेलिस का हाथ उठाकर आ रही थी। आप चाहे तो इसे अच्छी बात या बुरी बात के रुप में खुद से फैसला कर सकते हैं।

लेखक- रिजुदास गुप्ता, अनुवादक- अंकित कुमार