Ad
ब्रीजांगो भले ही इस शो में रैसल न कर पाए हो, लेकिन पूरे कार्ड पर हमें सबसे मंनोरजक चीज देखने को मिली। हालांकि वह अपने रहस्य में हमलावरों की पहचान नहीं लगाते हैं। इसके अलावा उन्होंने द एसेनशन के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें वह उनपर हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा कर रहे थे। इस सेगमेंट से पता चलता है कि WWE कितना क्रिएटिव काम कर सकता है, लेकिन अफसोस की ऐसा हमें बार-बार देखने को नहीं मिलता है।
Edited by Staff Editor