बुरी बात: एक निराशजनक समरस्लैम मैच
Ad
जैसा कि हमने पहले कहा था कि फैटल 5 वे में नतालिया की जीत होगी और ऐसा हुआ भी, लेकिन हम चीज से निराश है कि समरस्लैम के लिए नतालिया के खिलाफ नेओमी को रखा गया है, जबकि हमारे पास विक्लप मौजूद थे। यह वाकई एक निराशजनक मैच हैं। WWE चाहता तो नतालिया के खिलाफ नेओमी की जगह शार्लेट फ्लेयर या बैकी लिंच को इसमें शामिल कर सकता था, लेकिन नेओमी को शामिल करके WWE ने समरस्लैम पीपीवी के लिए निराशजनक मैच को बुक किया है।
Edited by Staff Editor