WWE Clash of Champions 2016 की अच्छी और बुरी बातें

2.-roman-champion-1474860996-800

WCW के क्लासिक दिनों में हमें "क्लैश ऑफ़ द चैंपियंस" नाम की सीरीज के मजा उठाया करते थे। इसके करीब आते हुए हम "नाइट ऑफ़ चैंपियंस" नामक पे-पर-व्यू के करीब पहुंचे। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पहला शो था और ब्रैंड्स के विभाजन के बाद रॉ का पहला पे-पर-व्यू। शुरू से ही हर मैच में रोमांच भरा हुआ था। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस हमे इंडियानापोलिस के बैंकर्स लीफ़ फील्डहाउस से देखने मिला। रूसेव को छोड़कर हर चैंपियन यहाँ पर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुआ और यहाँ पर जीत केवल चैंपियन की हुई। जी हाँ, यहाँ पर एक नया चैंपियन भी है उसके बारे में भी हम बात करेंगे। अच्छी बातें: ये रही शो की अच्छी बातें जो हमे पसंद आई। 1- रोमन रेन्स का डिमोशन रैसलिंग जगत में ये कहना कि 'रोमन रेन्स को रैसलिंग करनी नहीं आती' अब आम बात हो गयी है। लेकिन सच्चाई ये है कि जब भी रोमन रेन्स रिंग में कदम रखते हैं तब वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। हालांकि अभी उन्हें मेन इवेंट में जगह नहीं मिली है, लेकिन वे मिड कार्ड में कमाल का काम कर रहे हैं। और अब US चैंपियन बनकर वे इस ख़िताब का मूल्य बढ़ा देंगे, जैसे जॉन सीना ने किया था। यहाँ पर कोई ये तर्क दे सकता है कि रोमन रेन्स का डिमोशन हुआ है, लेकिन इसके उल्ट नए ब्रैंड में US चैंपियनशिप का स्तर बढ़ाया गया है। 2- सिजेरो और शेमस का झगड़ा 2.-cesaro-sheamus-1474861746-800 सिजेरो और शेमस दोनों अच्छा काम करते हैं। समरस्लैम के बाद दोनों हमे अच्छी रैसलिंग दे रहे हैं और उनके बीच की मैच सीरीज 3-3 पर जा रुकी थी। आखरी मैच में दोनों एक अपनी पूरी ताकत झोंक दी, वे एक दूसरे को उसकी हद तक मार रहे थे। हमे ऐसा लगने लगा कहीं उन्हें चोट न लग जाये। उस रात ये सबसे अच्छा मैच था। 3- क्रूज़रवेट डिवीज़न में बेबीफेस और हील tjp8-1474896451-800 क्रूज़रवेट क्लासिक WWE नेटवर्क के लिए कामयाब रहा क्योंकि WWE के हार्डकोर दर्शक जो केवल लगातार एक्शन देखना चाहते हैं, उन्हें 'स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट' से वही मिला। लेकिन मंडे नाइट रॉ अलग बात है। क्रूज़रवेट क्लासिक के समय से ही दिग्गज ब्रायन केंड्रिक हील की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। लेकिन शो के अंत में उनका बेबीफेस रूप देखने मिला, खासकर तब जब वे रिंग के अंदर डेनियल ब्रायन के गले लगे। टीजे पर्किन्स और ब्रायन केंड्रिक के बीच हुई मैच के बाद जब दोनों एक दूसरे का हाथ मिलाने गए तब केंड्रिक ने पर्किन्स पर हमला कर दिया। इससे केंड्रिक कंपनी के टॉप हील तो बने ही, पर्किन्स भी कंपनी के टॉप बेबीफेस बन गए। दोनों की पर्सनालिटी उनके रैसलिंग पर सूट होती है। 4- सवाल जिनके जवाब नहीं है 4.-unanswered-questions-1474862903-800 मंडे नाइट के पहले सभी सवालों का जवाब न मिलना भी अच्छी बात है। जी हाँ, हमारे पास कल के शो को लेकर कई सारे सवाल हैं। क्या सैथ रॉलिन्स पर ट्रिपल एच द्वारा किये गए हमले में स्टेफ़नी मैकमैहन का कोई हाथ है? 5- रिंग में काम करने का स्तर में सुधार 5.-in-ring-work-1474863221-800 शो के शुरू से लेकर अंत तक एक भी ख़राब लम्हा नहीं था। रिंग में उतरे हर रैसलर ने अपनी पूरी जान लगा दी। बुराईयां: ये रही शो की ख़राब बातें जो हमें पसन्द नही आई 1- ढेर सारी इंटेरफेरेंस 1.-too-much-interference-1474863382-800 स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में केवल इंटेरफेरेंस का फर्क है। लेकिन अगर ये हर सिंगल मैच में हो तो चिड़चिड़ापन लगने लगता है और इसका असर उल्टा पड़ जाता है। टैग टीम मैच के दौरान ज़ेवियर वुड्स ने दखल दिया, US चैंपियनशिप मैच के दौरान लाना ने दखल दिया, रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान डैना ब्रूक ने दखल दिया और मुख्य ईवेंट पर क्रिस जेरिको ने दखल दिया। इस वजह से हमे ज्यादा मैच के साफ़ नतीजे नहीं मिले। 2- ट्रिपल एच नहीं दिखे 3-1474863667-800 जब लोहा गर्म हो तब हथौड़ा मारना चाहिए। फैटल फोर वे मैच के दौरान ट्रिपल एच ने दखल दिया और सैथ रॉलिन्स पर टर्न हुए। इसे लेकर कई सवाल उठे थे लेकिन जवाब नहीं मिला। हमें डर है जब ट्रिपल एच वापसी करेंगे तब तक ये किस्सा ठंडा पड़ चुका होगा। 3- माइकल कोल की गलतियां 3.michael-cole-645x370-1474863977-800 माइकल कोल सालों से WWE की आवाज बने हुए हैं। वे अबतक के सबसे महान कमेंटेटर है। लेकिन क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की रात को वो भुलाना चाहेंगे। यहाँ पर उनसे कई गलतियां हुई। कई बार वे खुद की गलतियां सुधारते रहे या फिर कोरी ग्रेव्स उनकी गलतियां सुधारते रहे। अंत में: क्लैश ऑफ़ चैंपियंस अच्छा शो था इसे 8/10 की रेटिंग मिलती है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी