WWE Clash of Champions 2016 की अच्छी और बुरी बातें

2.-roman-champion-1474860996-800
3- क्रूज़रवेट डिवीज़न में बेबीफेस और हील
tjp8-1474896451-800

क्रूज़रवेट क्लासिक WWE नेटवर्क के लिए कामयाब रहा क्योंकि WWE के हार्डकोर दर्शक जो केवल लगातार एक्शन देखना चाहते हैं, उन्हें 'स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट' से वही मिला। लेकिन मंडे नाइट रॉ अलग बात है। क्रूज़रवेट क्लासिक के समय से ही दिग्गज ब्रायन केंड्रिक हील की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। लेकिन शो के अंत में उनका बेबीफेस रूप देखने मिला, खासकर तब जब वे रिंग के अंदर डेनियल ब्रायन के गले लगे। टीजे पर्किन्स और ब्रायन केंड्रिक के बीच हुई मैच के बाद जब दोनों एक दूसरे का हाथ मिलाने गए तब केंड्रिक ने पर्किन्स पर हमला कर दिया। इससे केंड्रिक कंपनी के टॉप हील तो बने ही, पर्किन्स भी कंपनी के टॉप बेबीफेस बन गए। दोनों की पर्सनालिटी उनके रैसलिंग पर सूट होती है।