WCW के क्लासिक दिनों में हमें "क्लैश ऑफ़ द चैंपियंस" नाम की सीरीज के मजा उठाया करते थे। इसके करीब आते हुए हम "नाइट ऑफ़ चैंपियंस" नामक पे-पर-व्यू के करीब पहुंचे। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पहला शो था और ब्रैंड्स के विभाजन के बाद रॉ का पहला पे-पर-व्यू। शुरू से ही हर मैच में रोमांच भरा हुआ था। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस हमे इंडियानापोलिस के बैंकर्स लीफ़ फील्डहाउस से देखने मिला। रूसेव को छोड़कर हर चैंपियन यहाँ पर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुआ और यहाँ पर जीत केवल चैंपियन की हुई। जी हाँ, यहाँ पर एक नया चैंपियन भी है उसके बारे में भी हम बात करेंगे। अच्छी बातें: ये रही शो की अच्छी बातें जो हमे पसंद आई। 1- रोमन रेन्स का डिमोशन रैसलिंग जगत में ये कहना कि 'रोमन रेन्स को रैसलिंग करनी नहीं आती' अब आम बात हो गयी है। लेकिन सच्चाई ये है कि जब भी रोमन रेन्स रिंग में कदम रखते हैं तब वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। हालांकि अभी उन्हें मेन इवेंट में जगह नहीं मिली है, लेकिन वे मिड कार्ड में कमाल का काम कर रहे हैं। और अब US चैंपियन बनकर वे इस ख़िताब का मूल्य बढ़ा देंगे, जैसे जॉन सीना ने किया था। यहाँ पर कोई ये तर्क दे सकता है कि रोमन रेन्स का डिमोशन हुआ है, लेकिन इसके उल्ट नए ब्रैंड में US चैंपियनशिप का स्तर बढ़ाया गया है।