Ad
स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में केवल इंटेरफेरेंस का फर्क है। लेकिन अगर ये हर सिंगल मैच में हो तो चिड़चिड़ापन लगने लगता है और इसका असर उल्टा पड़ जाता है। टैग टीम मैच के दौरान ज़ेवियर वुड्स ने दखल दिया, US चैंपियनशिप मैच के दौरान लाना ने दखल दिया, रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान डैना ब्रूक ने दखल दिया और मुख्य ईवेंट पर क्रिस जेरिको ने दखल दिया। इस वजह से हमे ज्यादा मैच के साफ़ नतीजे नहीं मिले।
Edited by Staff Editor