WWE के साल आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच कार्ड पर अगर आप एक नज़र डाले तो आप देखेंगे की इसमें कुछ ज्यादा दिलचस्प मैच नहीं थे लेकिन शो के दौरान हुए मैचों में कई दिलचस्प घटनाएं हुई। जिसका असर काफी दिनों तक देखने को मिलेगा। फैंस को उम्मीद थी की WWE इस पीपीवी को यादगार बनाएगा और यकीन मानिए ऐसा ही हुआ। बॉस्टन के टीडी गार्डन एरीना में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी पर कई शानदार मैच देखने को मिले और उससे भी शानदार इन मैचों के नतीजे थे। कुल मिलाकर WWE का ये पीपीवी काफी सफल रहा लेकिन शो पर कई अच्छी बातों के साथ बुरी बातें भी थी। आइए जानते हैं क्लैश चैंपियंस पीपीवी के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें। अच्छी बात: फिउड के संकेत क्लैश ऑफ चैंपियंस पर टैग टीम मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन बनाम रैंडी ऑर्टन और शिंंस्के नाकामुरा के बीच फिउड हुई। जिसमें शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि यहां पर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन के बीच गहमागहमी देखी गई। THAT WAS FAST! @WWEDanielBryan does a fast count as @FightOwensFight and @SamiZayn secure the VICTORY and their JOBS in @WWE! #WWEClash @ShaneMcMahon @ShinsukeN @RandyOrton pic.twitter.com/YPtXZlBWG4 — WWE (@WWE) December 18, 2017 WWE के दो सबसे बड़े बेबीफेस के बीच इस तरह का टकराव देखना काफी शानदार है। क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद आने वाले हफ्तों पर हमें इनके बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। हमें उम्मीद है कि डेनियल ब्रॉयन जल्द ही वापसी करेंगे और रैसलमेनिया पर शेन के साथ एक मैच में नज़र आ सकते हैं।