बुरी बात: सैक्सटन- ग्रेव्स
पिछले कुछ हफ्तों से हमने देखा है कि बायरन ,सैक्सटन बिल्कुल वैसे ही बहस करते हैं जैसे कि रॉ पर बुकर टी, कोरी ग्रेव्स के साथ करते हैं। दोनों ही इस तरह से बहस करते है कि फैंस का ध्यान रिंग में ना होकर उनकी तरफ हो जाता है। यह वाकई काफी खराब बात है कि रिंग से फैंस का ध्यान हटाकर अपनी ओर किया जाए। हमारे ख्याल से उन्हें थोड़ा सा इस चीज को समझना होगा नहीं तो फिर उन्हें रिंग में बुला लेना चाहिए।
Edited by Staff Editor