अच्छी बात: द ब्लजिन ब्रदर्स की जीत
जैसा की हमने पहले ही कहा था कि ब्लजिन ब्रदर्स और ब्रीजांगो के बीच होने वाले मैच में द ब्लजिन ब्रदर्स की जीत होनी चाहिए और हुआ भी ऐसा। टैग टीम के लिए इस मैच में ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो का हरा दिया। फिउड में ऐसा लगा कि जैसे ब्रीजांगो की टक्कर एक रियल प्रतिद्वंदी से हुई है।
No time for @MmmGorgeous and @WWEFandango to hand out any fashion violations tonight... #WWEClash #BludgeonBrothers pic.twitter.com/fRbYJb5OlM — WWE (@WWE) December 18, 2017
इस पीपीवी पर ब्लजिन की जीत WWE के लिए कई मायनों में अहम है। शुरु से ही ब्लजिन ब्रदर्स बचाकर रखा जा रहा है लेकिन अब उनको यूज करने का समय आ चुका है।
Edited by Staff Editor