WWE Fastlane 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन आखिरी स्टॉप था और हर पीपीवी की तरह यह एक आम पीपीवी नहीं था। फास्टलेन पीपीवी का मैच कार्ड जितना अच्छा था, लेकिन शो उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया। रैसलमेनिया से पहले WWE को एक दमदार शो लेकर आना चाहिए था, लेकिन रॉ का एक्सक्लूजिव पीपीवी कुछ खराब फ़ैसलों के कारण एक औसत पीपीवी बनकर रह गया।

Ad

बुरी बात

1- पार्ट टाइम चैम्पियन

cover-4-1488773897-800

अगर कंपनी को ब्रैंड को चलाने के लिए पार्ट टाइमर की जरूरत पड़े, तो निश्चित ही प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। इसी वजह से कंपनी नए स्टार्स को क्राउड़ के सामने अच्छे से पेश नहीं कर पा रही हैं। इसी कारण कंपनी को पुराने स्टार्स को लाकर उन्हें चैम्पियन बनाना पड़ रहा है। अब गोल्डबर्ग चैम्पियन बन चुके है, तो हम उम्मीद कर सकते है कि वो रैसलमेनिया से पहले रॉ में लगातार नज़र आएंगे।

अच्छी बात

1- क्रूजरवेट डिवीजन

best-match-of-the-night-1488774347-800

क्रूजरवेट डिवीजन में काबिलियत की तो कमी नहीं है, लेकिन अबतक वो क्राउड़ के साथ जुड़ नहीं पा रहे थे। लेकिन जब नेविल और जैक गैलेहर जैसे स्टार्स ने उसी कमी को पूरा किया। इस मैच में क्राउड़ ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। गैलेहर जरूर चैम्पियनशिप मार गए, लेकिन आखिरकार क्रूजरवेट डिवीजन फास्टलेन में क्राउड़ का दिल जीतने में कामयाब रहे।

बुरी बात

2- स्ट्रोमैन की स्ट्रॉंग बुकिंग का एंड

worst-burial-of-braun-strowman-1488774620-800

ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ की सबसे बड़ी कामयाबी ब्रॉन स्ट्रोमैन का हील मोंस्टर के रूप में आगे आना। स्ट्रोमैन को अच्छी बुकिंग मिली और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसे और बेहतर बनाया। हालांकि एक बार फिर वो विंस मैकमैहन के गोल्डन बॉय रोमन रेंस को ऊपर लाने के काम आए। स्ट्रोमैन पहली बार क्लीन हारे, रेंस की इस जीत के पीछे एक ही कारण समझ में आता है कि अंडरटेकर के खिलाफ संभावित मैच से पहले उन्हें स्ट्रॉंग दिखाना हो। क्या मेनिया में अंडरटेकर भी रेंस का शिकार बनेंगे?

अच्छी बात

2- क्रिस जैरिको की वापसी

best-return-of-jericho-1488775047-800

सारे पूर्व WCW स्टार्स खराब नहीं है, क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के मैच में दखल किया, जिसकी वजह से ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हार गए थे। रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा, इससे ओवंस के पास मौका है कि वो जैरिको के खिलाफ जाए। हम एक बार फिर ओवंस को 10 सेकेंड के मैच में नहीं देखना चाहते, इसी वजह से ओवंस को मजबूत बुकिंग मिलनी चाहिए।

बुरी बात

3- शार्लेट की पीपीवी स्ट्रीक का अंत

worst-end-of-the-streak-1488775390-800

बेली ने साशा बैंक्स के दखल देने के बाद शार्लेट को पिन करकर हरा दिया। यह पूर्व हील चैम्पियन के लिए यह अच्छी चीज नहीं थी। खासकर यह बात को देखते हुए कि मैच से पहले शार्लेट ने डैना ब्रुक को कहा थी कि वो इस मैच में दखल ना दे, ताकि वो खुद से बेली को हरा सके। बेली का शार्लेट की स्ट्रीक को खत्म करना समझ में नहीं आता। शार्लेट की स्ट्रीक काफी अच्छी चल रही थी, इसे देखते हुए इस बुकिंग से सवाल जरूर खड़े होते हैं।

अच्छी बात

3- समाओ जो की बुकिंग

best-great-opening-contest-1488775778-800

समाओ जो को अबतक WWE में शानदार बुकिंग मिली है। जो को इस समय जेन से ज्यादा इस जीत की जरूरत थी और फास्टलेन में कुछ ऐसा ही हुआ। हम उम्मीद कर सकते हैं की WWE रैसलमेनिया 33 में स्ट्रॉंग बुक करे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications