अच्छी बात
1- क्रूजरवेट डिवीजन
क्रूजरवेट डिवीजन में काबिलियत की तो कमी नहीं है, लेकिन अबतक वो क्राउड़ के साथ जुड़ नहीं पा रहे थे। लेकिन जब नेविल और जैक गैलेहर जैसे स्टार्स ने उसी कमी को पूरा किया। इस मैच में क्राउड़ ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। गैलेहर जरूर चैम्पियनशिप मार गए, लेकिन आखिरकार क्रूजरवेट डिवीजन फास्टलेन में क्राउड़ का दिल जीतने में कामयाब रहे।
Edited by Staff Editor