बुरी बात
3- शार्लेट की पीपीवी स्ट्रीक का अंत
बेली ने साशा बैंक्स के दखल देने के बाद शार्लेट को पिन करकर हरा दिया। यह पूर्व हील चैम्पियन के लिए यह अच्छी चीज नहीं थी। खासकर यह बात को देखते हुए कि मैच से पहले शार्लेट ने डैना ब्रुक को कहा थी कि वो इस मैच में दखल ना दे, ताकि वो खुद से बेली को हरा सके। बेली का शार्लेट की स्ट्रीक को खत्म करना समझ में नहीं आता। शार्लेट की स्ट्रीक काफी अच्छी चल रही थी, इसे देखते हुए इस बुकिंग से सवाल जरूर खड़े होते हैं।
Edited by Staff Editor