अच्छी बात: 30 मिनट तक भरपूर एक्शन
Ad
WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए पहली बार हुए आयरन मैच में हार्डी बॉयज का मुकाबला शेमस और स़िजेरो से था। हार्डी बॉयज के WWE में वापसी करने के बाद से हमने उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखी है, और इसी कड़ी में उन्होंने आगे बढ़ते हुए इस मैच में भी शानदार परफॉर्मेंस दी। दूसरी ओर शेमस और स़िजेरो जो की बड़े पीपीवी पर शानदार काम करते है इस बार भी दोनों ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी। 30 मिनट तक चले इस मैच में रोमांच, एक्शन और मनोरजंन का भरपूर मिश्रण था। हम कह सकते है कि 30 मिनट तक चले इस मैच ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
Edited by Staff Editor