बुरी बात: शो पर हील का दबदबा
शो पर हुए मैचों में नेविल ने चैंपियनशिप रिटेन की, ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को मात दी, बिग कैस पूरी तरह से एंजो पर हावी रहे, द मिज ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया, स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को एंबुलेस मैच में मात दी, शेमस और स़िजेरो ने हार्डी बॉयज को हराया।
इन सारे मैचों के नतीजों देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि इस पीपीवी पर बेबीफेस की बजाय हील का दबदबा था। शो पर साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच भी हुए मैच में देखा जाय तो साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच भी हुए मैच में देखा जाय तो साशा बैंक बैंक्स पूरी तरह हावी रहीं, यह अलग बात है कि वह जीत हासिल नहीं कर सकी।
×
Feedback

Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Ankit Kumar
Professional Writer.
Know More
Edited by Staff Editor