WWE रॉ ब्रांड का पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के शो का शानदार समापन हुआ। शो पर सभी मैचों की शानदार बुंकिग की गई थी, और शो पर हुए मैच काफी शानदार थे। कई लोगों को इस पे-पर-व्यू इवेंट का नाम पंसद नहीं आया था, लेकिन शो पर मैच देखने के बाद उन्हें यह शो जरुर पंसद आया होगा। जैसा की हम हर शो के अंत में आपके लिए शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आते है, इस बार हम आपके ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के आपको ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते हैं।
बुरी बात: टॉप बेबीफेस द्वारा मर्डर का प्रयास करना
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक एंबुलेंस मैच हुआ, जिसका फैंस ने भरपूर आनंद लिया। इस मैच में सभी को उम्मीद थी की रोमन रेंस शायद जीत हासिल करें, लेकिन उनकी हार हुई, लेकिन मैच के बाद जो कुछ देखने को मिला वह काफी हैरान कर देने वाला था। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी जीत की खुशी मना रहे थे, तभी रोमन रेंस ने बाहर आकर स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में बंद किया और वो एंबुलेंस ड्राइव करके लगे गए। रोमन रेंस ने एरीना के अंदर पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी। सभी को लगा कि अब रोमन, स्ट्रोमैन को बाहर निकालकर मारेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए एंबुलेंस को बैक करते हुए पिछले हिस्से का एक्सीडेंट करा दिया। वाकई एक बेबीफेस के रुप में रोमन रेंस द्वारा यह करना सही नहीं था।
अच्छी बात: बैकस्टेज ड्रामा
इसमें कोई शक नहीं है कि हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच मैच की शर्त पंसद थी। दोनों के बीच हुआ मैच जितना शानदार था, उतना ही बैकस्टेज पर इस मैच के बाद हुआ ड्रामा। स्ट्रोमैन की जीत के बाद रोमन रेंस ने उनका एक्सीडेंट करा दिया। बैकस्टेज पर हुए इस ड्रामे को सभी फैंस ने पंसद किया। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के बीच लंबे समय से एक शानदार स्टोरीलाइन चल रही थी, जिसको देखते हुए हमें मैच के बाद इस तरह के ड्रामे की उम्मीद थी। रोमन रेंस बेबीफेस के रुप में न दिखकर एक हील के रुप में दिखें। हमें लगता है कि शायद ही किसी बेबीफेस ने इस तरह का कुछ किया होगा।
बुरी बात: बस एक F5
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने समोआ जो थे। जैसा की फैंस के साथ हमें भी इस मैच से काफी उम्मीद थी और कहीं न कहीं इस मैच में बड़े उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को हरा दिया और टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया, लेकिन इसमें लैसनर ने केवल एक बार F5 का यूज किया, जिससे शायद फैंस में निराशा है। हमें इस मैच में और F5 की उम्मीद थी। लंबे समय से चैंपियन लैसनर को खिताब को बचाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
अच्छी बात: 30 मिनट तक भरपूर एक्शन
WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए पहली बार हुए आयरन मैच में हार्डी बॉयज का मुकाबला शेमस और स़िजेरो से था। हार्डी बॉयज के WWE में वापसी करने के बाद से हमने उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखी है, और इसी कड़ी में उन्होंने आगे बढ़ते हुए इस मैच में भी शानदार परफॉर्मेंस दी। दूसरी ओर शेमस और स़िजेरो जो की बड़े पीपीवी पर शानदार काम करते है इस बार भी दोनों ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी। 30 मिनट तक चले इस मैच में रोमांच, एक्शन और मनोरजंन का भरपूर मिश्रण था। हम कह सकते है कि 30 मिनट तक चले इस मैच ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
अच्छी बात: साशा की दमदार परफॉर्मेंस
शुक्र है साशा बैंक्स का जिन्होंने एलेक्सा ब्लिस के साथ शानदार मैच दिया। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच हुए मैच में साशा न भले ही जीत हासिल न की हो, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मैच में चार चांद लगा दिए। साशा बैंक्स किसी भी विमेंस के साथ शानदार मैच देने की क्षमता रखती हैं जैसे मेंस में एजे स्टाइल्स किसी के साथ भी मैच को शानदार बना देते हैं।
बुरी बात: बिग कैस का नया थीम सॉन्ग
यह बात तो साफ है कि WWE बिग कैस को लंबे समय के लिए प्लान कर रहा है, जिससे कारण बिग कैस के लिए म्यूजिक पर ज्यादा समय दिया गया, लेकिन उनका थीम सॉन्ग बहुत बेकार था। तो यह थी द ग्रेट बॉल्स ऑफ फॉयर पीपीवी की कुछ अच्छी और बुरी बातें। इसी के साथ हम आपको एलेक्सा ब्लिस की एक तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार