WWE Great Balls of Fire 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

worst-top-babyface-attempted-murderer-1499656622-800

WWE रॉ ब्रांड का पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के शो का शानदार समापन हुआ। शो पर सभी मैचों की शानदार बुंकिग की गई थी, और शो पर हुए मैच काफी शानदार थे। कई लोगों को इस पे-पर-व्यू इवेंट का नाम पंसद नहीं आया था, लेकिन शो पर मैच देखने के बाद उन्हें यह शो जरुर पंसद आया होगा। जैसा की हम हर शो के अंत में आपके लिए शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आते है, इस बार हम आपके ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के आपको ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते हैं।


बुरी बात: टॉप बेबीफेस द्वारा मर्डर का प्रयास करना

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक एंबुलेंस मैच हुआ, जिसका फैंस ने भरपूर आनंद लिया। इस मैच में सभी को उम्मीद थी की रोमन रेंस शायद जीत हासिल करें, लेकिन उनकी हार हुई, लेकिन मैच के बाद जो कुछ देखने को मिला वह काफी हैरान कर देने वाला था। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी जीत की खुशी मना रहे थे, तभी रोमन रेंस ने बाहर आकर स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में बंद किया और वो एंबुलेंस ड्राइव करके लगे गए। रोमन रेंस ने एरीना के अंदर पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी। सभी को लगा कि अब रोमन, स्ट्रोमैन को बाहर निकालकर मारेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए एंबुलेंस को बैक करते हुए पिछले हिस्से का एक्सीडेंट करा दिया। वाकई एक बेबीफेस के रुप में रोमन रेंस द्वारा यह करना सही नहीं था।

अच्छी बात: बैकस्टेज ड्रामा

best-backstage-drama-1499657043-800

इसमें कोई शक नहीं है कि हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच मैच की शर्त पंसद थी। दोनों के बीच हुआ मैच जितना शानदार था, उतना ही बैकस्टेज पर इस मैच के बाद हुआ ड्रामा। स्ट्रोमैन की जीत के बाद रोमन रेंस ने उनका एक्सीडेंट करा दिया। बैकस्टेज पर हुए इस ड्रामे को सभी फैंस ने पंसद किया। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के बीच लंबे समय से एक शानदार स्टोरीलाइन चल रही थी, जिसको देखते हुए हमें मैच के बाद इस तरह के ड्रामे की उम्मीद थी। रोमन रेंस बेबीफेस के रुप में न दिखकर एक हील के रुप में दिखें। हमें लगता है कि शायद ही किसी बेबीफेस ने इस तरह का कुछ किया होगा।

बुरी बात: बस एक F5

worst-underwhelming-match-1499657382-800

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने समोआ जो थे। जैसा की फैंस के साथ हमें भी इस मैच से काफी उम्मीद थी और कहीं न कहीं इस मैच में बड़े उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को हरा दिया और टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया, लेकिन इसमें लैसनर ने केवल एक बार F5 का यूज किया, जिससे शायद फैंस में निराशा है। हमें इस मैच में और F5 की उम्मीद थी। लंबे समय से चैंपियन लैसनर को खिताब को बचाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

अच्छी बात: 30 मिनट तक भरपूर एक्शन

best-great-match-1499657657-800

WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए पहली बार हुए आयरन मैच में हार्डी बॉयज का मुकाबला शेमस और स़िजेरो से था। हार्डी बॉयज के WWE में वापसी करने के बाद से हमने उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखी है, और इसी कड़ी में उन्होंने आगे बढ़ते हुए इस मैच में भी शानदार परफॉर्मेंस दी। दूसरी ओर शेमस और स़िजेरो जो की बड़े पीपीवी पर शानदार काम करते है इस बार भी दोनों ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी। 30 मिनट तक चले इस मैच में रोमांच, एक्शन और मनोरजंन का भरपूर मिश्रण था। हम कह सकते है कि 30 मिनट तक चले इस मैच ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

बुरी बात: शो पर हील का दबदबा

worst-ref-you-suck-1499658068-800

शो पर हुए मैचों में नेविल ने चैंपियनशिप रिटेन की, ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को मात दी, बिग कैस पूरी तरह से एंजो पर हावी रहे, द मिज ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया, स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को एंबुलेस मैच में मात दी, शेमस और स़िजेरो ने हार्डी बॉयज को हराया।

इन सारे मैचों के नतीजों देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि इस पीपीवी पर बेबीफेस की बजाय हील का दबदबा था। शो पर साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच भी हुए मैच में देखा जाय तो साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच भी हुए मैच में देखा जाय तो साशा बैंक बैंक्स पूरी तरह हावी रहीं, यह अलग बात है कि वह जीत हासिल नहीं कर सकी।

अच्छी बात: साशा की दमदार परफॉर्मेंस

best-sasha-1499658506-800

शुक्र है साशा बैंक्स का जिन्होंने एलेक्सा ब्लिस के साथ शानदार मैच दिया। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच हुए मैच में साशा न भले ही जीत हासिल न की हो, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मैच में चार चांद लगा दिए। साशा बैंक्स किसी भी विमेंस के साथ शानदार मैच देने की क्षमता रखती हैं जैसे मेंस में एजे स्टाइल्स किसी के साथ भी मैच को शानदार बना देते हैं।

बुरी बात: बिग कैस का नया थीम सॉन्ग

worst-big-cass-music-1499658807-800

यह बात तो साफ है कि WWE बिग कैस को लंबे समय के लिए प्लान कर रहा है, जिससे कारण बिग कैस के लिए म्यूजिक पर ज्यादा समय दिया गया, लेकिन उनका थीम सॉन्ग बहुत बेकार था। तो यह थी द ग्रेट बॉल्स ऑफ फॉयर पीपीवी की कुछ अच्छी और बुरी बातें। इसी के साथ हम आपको एलेक्सा ब्लिस की एक तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे हैं। hot-chicks-1499658982-800 लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications