WWE Hell in a Cell 2017: पीपीवी की अच्छी और बुरी बातें

89f97-1507520937-800

हैल इन ए सैल पीपीवी देखने के लिए जो भी फैंस मिशीगन के डेट्रॉयट एरीना में गए, या फिर WWE नेटवर्क पर इस पीपीवी को देख रहे थे, उनका पैसा जरूर वसूल हुआ। हालांकि पीपीवी अच्छा था, लेकिन फिर भी इसमें कुछ ऐसी चीजें थी जिसने इस पे-पर-व्यू की चमक को छोडी फीका किया। बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं, हैल इन ए सैल पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर:

Ad

अच्छी बात, #एक्शन पैक मेन इवेंट

शेन मैकमैहन

अगर किसी मैच को हिस्सा बनते हैं, तो उस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो मौजूदा रोस्टर का शायद दूसरा सुपरस्टार नहीं कर पाता। फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच का एलान होने के बाद इस बात की उम्मीद थी कि शेन केज के ऊपर से जरूर कूंदेंगे और हुआ भी कुछ वैसा ही।

हालांकि इस मैच में केविन ने भी उतना ही प्रभावित किया जितना कि शेन ओ मैक ने किया। इस मैच के बाद यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या शेन अब ब्लू ब्रांड में नजर आएंगे या उनकी जगह अब डेनियल ब्रायन ही स्मैकडाउन की कमान संभालेंगे।

बुरी बात, #बहुत बड़ी गलती

6b688-1507521253-800

शेन मैकमैहन द्वारा केविन ओवंस को कोस्ट टू कोस्ट देने के बाद रेफरी ने पिन इसलिए छोड़ दिया क्योंकि ओवंस का पैर रोप के ऊपर टच कर रहा था। हालांकि यह एक फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच था, तो एक सवाल उठता है कि रेफरी ने पिन क्यों छोड़ा? इस सबसे बड़ी गलती को कोरी ग्रेवेस ने यह कहते हुए बचा लिया कि उनसे यह उस पल के दबाव में हो गया होगा। शेन और केविन के बीच जितना अच्छा मैच देखने को मिला था, उसे देखते हुए यह गलती नहीं होती तो यह मैच और भी दमदार हो जाता।

अच्छी बात, #दमदार वापसी

a652f-1507521483-800

स्मैकडाउन लाइव में काफी समय से फैंस को फैशन पुलिस की गिमिक ने काफी प्रभावित किया। अब हैल इन ए सैल में उनकी एक बार फिर वापसी हुई और उन्हें एक नया केस मिला।

अब देखना होगा कि फैशन पुलिस के जरिए किस जोड़ी को टीवी पर आने को मौका मिलेगा। हो सकता है इससे ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को भी एक बार फिर खोई हुई चमक हासिल कर सकते हैं।

बुरी बात, #जिंदर महल का चैंपियन बने रहना

bd22e-1507521866-800

इस बात की उम्मीद सबको थी कि जिंदर महल दिसंबर में होने वाले इंडिया टूर से पहले WWE चैंपियनशिप को ड्रॉप नहीं करने वाले थे। हालांकि कंपनी चीजों को थोड़ा बदलने के लिए यहां टाइटल को शेक कर सकती थी। महल अब दिसंबर तक चैंपियन बने रहने वाले हैं, तो क्रिएटिव टीम को उनके लिए कुछ अच्छी स्क्रिप्टट बनानी होगी, ताकि वो चैंपियन के रूप में शानदार दिख पाए।

अच्छी बात, #शानदार पहला मैच

955f3-1507522194-800

शो के पहले मैच ने पीपीवी को वो रफ्तार देदी, जिससे की फैंस को भी मजा आने लगा और आने वाले मैचों को भी हाइप मिला। शो के आखिरी मैच में हाई स्पोट्स देखने को मिले, तो इसमें हथयारों का अच्छा इस्तेमाल हुआ। एक बात तो साफ हो गई है कि उसोज और न्यू डे आपस में कोई खराब मैच नहीं लड़ सकते। अंत में उसोज ने एक बार फिर टैग टीम चैंपयनशिप को अपने नाम किया, लेकिन इससे एक सवाल खड़ा हुआ, जिसके बारे में हम अगले स्लाइड में बात करेंगे.....

बुरी बात, #बार-बार चैंपियंस बदलना

accf0-1507522603-800

हम सब उसोज और न्यू डे का मैच कभी भी देख सकते हैं और एक बात यह भी है कि यह हमें कभी निराश भी नहीं करेंगे। इन दोनों टीमों ने फैंस का ध्यान स्मैकडाउन लाइव से हटने नहीं दिया है। हालांकि उसोज के जीतने के बाद अब न्यू डे के पास उनकी रीमैच क्लोज होगा, जिसका मतलब इन दोनों के बीच एक और मैच। हर एक अच्छा चीज का अंत होना चाहिए, फिर चाहे वो कितनी भी शानदार क्यों न हों।

अच्छी बात, #बड़ा हील टर्न

आखिरी बार सैमी जेन के साथ कुछ हुआ हो और सबको उसमें दिलचस्पी होने लगी हों? इस बात की उम्मीद थी की वो जल्द ही हील टर्न कर सकते हैं और हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट में कुछ ऐसा ही हुआ। हालांकि जितना कि फैंस इस बात पर यकीन नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है और वैसा ही कुछ बाकी WWE सुपरस्टार्स के साथ भी हुआ, जो काफी हैरान हुए।

Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications