बुरी बात, #बहुत बड़ी गलती
Ad
शेन मैकमैहन द्वारा केविन ओवंस को कोस्ट टू कोस्ट देने के बाद रेफरी ने पिन इसलिए छोड़ दिया क्योंकि ओवंस का पैर रोप के ऊपर टच कर रहा था। हालांकि यह एक फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच था, तो एक सवाल उठता है कि रेफरी ने पिन क्यों छोड़ा? इस सबसे बड़ी गलती को कोरी ग्रेवेस ने यह कहते हुए बचा लिया कि उनसे यह उस पल के दबाव में हो गया होगा। शेन और केविन के बीच जितना अच्छा मैच देखने को मिला था, उसे देखते हुए यह गलती नहीं होती तो यह मैच और भी दमदार हो जाता।
Edited by Staff Editor