रैसलमेनिया के बाद हुए पहले पे पर व्यू में WWE ने कैसा काम किया? WWE पेबैक 2017 मजेदार शो था और इसके बाद दर्शकों में मंडे नाईट रॉ को लेकर उत्साह बढ़ गया है। हालांकि शो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं था, लेकिन शो में कुछ खास लम्हें थे जिसे देख दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता रहा। यहां पर हमारे पास सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया के SAP सेंटर में हुए शो की सकारात्मक बातें नकारात्मक बातों से ज्यादा है। यहां पर हम रॉ के एक्सक्लूसिव पे पर व्यू जिसमें स्मैकडाउन लाइव के स्टार्स भी शामिल थे, उसका विश्लेषण करेंगे:
#1 अच्छी बात: ब्रौन स्ट्रोमैन का असर
अब तक ब्रौन स्ट्रोमैन की हुई बुकिंग को देखकर हमे इस बात की पुष्टि थी कि यहां पर उनकी हार तो नहीं होगी। लेकिन फिर उनके विरोधी रोमन रेन्स को देखकर हमारे दिमाग मे दूसरे ख्याल भी आने लगे। लगा कहीं वापस मॉन्स्टर को द बिग डॉग की भेंट न चढ़ा दिया जाये। अंत मे ब्रौन स्ट्रोमैन ने बिना किसी खास दिक्कत के मैच में जीत दर्ज की और वहीं रोमन रेन्स जो 100% फिट नहीं थे उन्हें यहां पर दर्शकों की सहानभूति मिली। मैच के बाद भी स्ट्रोमैन नहीं रुके और उन्होंने मैट पँर पड़े रेन्स पर जमकर हमला किया और हील के रूप में अपनी जगह पक्की की। WWE ने यहां पर सबकुछ अच्छा नहीं किया लेकिन ब्रौन स्ट्रोमैन को प्रभावशाली बनाए रखने का कदम अच्छा था। #1 बुरी बात: टॉप ख़िताब की गैरमौजूदगी रॉ का सबसे बड़ा ख़िताब पार्ट टाइमर ब्रॉक लैसनर के पास है और उनकी गैतमौजूदगी दर्शकों को पेबैक पर खली। इसके बाद US चैंपिनशिप मैच को मुख्य इवेंट की जगह लेनी चाहिए थी, लेकिन शो की शुरुआत उससे की गई। रैंडी ऑर्टन ने अपना WWE चैंपिनशिप नहीं बचाया जिसका मतलब ब्रौन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स के बीच बदले वाला मैच ही रात का मुख्य मैच होने वाला था। मैच ठीक ठाक था लेकिन इसकी जगह यूनिवर्सल चैंपिनशिप मैच होना चाहिए था। ऐसा कर के इसका स्तर गिराया गया है। लेकिन ब्रॉक लैसनर सिमित समय के लिए काम करते हैं, ऐसे में शायद साल भर ऐसा ही होते दिखाई दे। क्या बेचारी नाओमी को 30 दिन की शर्त के सामने अपना ख़िताब वापस करने की ज़रूरत थी? #2 अच्छी बात: कमाल का सरप्राइज जैसे कि हमने पहले बताया था कि क्रिस जैरिको यूनाइटेड स्टेट्स ख़िताब जीत जाएंगे। हालांकि वो अब महीने भर के लिए अपने ब्रैंड के साथ दौरे पर जाने वाले हैं। इसके बावजूद उनका जितना एक हैरानी की बात रही। Y2J सही में दौरे पर जा रहे हैं और इस वजह से वो स्मैकडाउन लाइव पर अपना ख़िताब हार जाएंगे। वहीं सिजेरो और शेमस के हील टर्न की हमे कल्पना नहीं थी और हमे हैरानी हुई कि WWE उनके साथ इस तरह के चान्सेस ले रही है। एलैक्सा ब्लिस का खिताब जीतना बाद कोई चौंकानेवाला काम कर सकता हैं क्योंकि WWE कई बार चैंपियंस को उनके होमटाउन में हरवा देती है। #2 बुरी बात: द हाउस ऑफ हॉरर हॉरर पर आधारित स्टोरीलाइन आज के रैसलिंग का हिस्सा नहीं है। यहां पर केन नहीं थे जो शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच चल रहे हैल इन ए शैल में शैल का दरवाजा तोड़कर एंट्री करेंगे। यहां पर समरस्लैम 1996 में द बॉयलर रूम बरॉल में हुआ अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड के बीच कोई मैच भी नहीं था। ये सेगमेंट थोड़ा अजीब सा था जहां घर मे हर तरफ गुड़ियाँ लटकी हुई दिखाई दे रही थी। शर्टलेस रैंडी ऑर्टन लिमो से घर मे पहुंचते हैं और अंदर आकर फ्रिज की निहारने लगते हैं, वहीं ब्रे वायट लिमोजीन पर हमला करने लगते हैं। सच कहूं तो ये सेगमेंट बहुत अजीब था। रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के ब्रायन अल्वारेज के अनुसार दर्शक इस सेगमेंट पर "बोरिंग" के चैंत करने लगे थे। भले ही यहां पर ब्रे वायट की जीत हुई, लेकिन ये सेगमेंट बिल्कुल रोमांचक नहीं रहा। #3 अच्छी बात: माइकल कोल कमाल के थे कॉमेंट्री डेस्क पर बदलाव हुआ और माइकल कोल कमाल का काम करते नज़र आएं। शायद से दर्शकों ने उन्हें काफी छूट दे रखी है और इसलिए वो रात के कंपनी के आदमी नहीं दिखें। इसके उल्ट उन्होंने मूव्स के बढ़िया नाम लिये और कमाल की बातें की। कोरी ग्रेव्स भी कमाल थे और बुकर टी के बारे में क्या कहना। कोल ने जैसा काम किया हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में भी वो ऐसा ही काम करते रहे। #3: बुरी बात: 1, 2 स्वीट ‘व्हाट?’ और ‘यु डिज़र्व इट' चैंत के बाद अब दर्शक दूसरे काउंट के बाद 'स्वीट' कहने लगे। एक समय पर ये मजेदार लगता है लेकिन फिर इसपर ग़ुस्सा आने लगता है। WWE यूनिवर्स को थोड़ा शांत रहना चाहिए। इस तरह के चैंत के साथ WWE यूनिवर्स मजेदार नहीं दिखती। #4 अच्छी बात: कमाल के दर्शक हालांकि कुछ चैंट्स पर हमें ग़ुस्सा आया लेकिन दर्शकों के उत्साह को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। क्या हर हफ्ते के शो में हमें इस तरह का उत्साह देखने नहीं मिल सकता? लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी