WWE Payback 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

best-booking-a-monster-1493608130-800
#1 बुरी बात: टॉप ख़िताब की गैरमौजूदगी
worst-no-lesnar-1493608657-800

रॉ का सबसे बड़ा ख़िताब पार्ट टाइमर ब्रॉक लैसनर के पास है और उनकी गैतमौजूदगी दर्शकों को पेबैक पर खली। इसके बाद US चैंपिनशिप मैच को मुख्य इवेंट की जगह लेनी चाहिए थी, लेकिन शो की शुरुआत उससे की गई। रैंडी ऑर्टन ने अपना WWE चैंपिनशिप नहीं बचाया जिसका मतलब ब्रौन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स के बीच बदले वाला मैच ही रात का मुख्य मैच होने वाला था। मैच ठीक ठाक था लेकिन इसकी जगह यूनिवर्सल चैंपिनशिप मैच होना चाहिए था। ऐसा कर के इसका स्तर गिराया गया है। लेकिन ब्रॉक लैसनर सिमित समय के लिए काम करते हैं, ऐसे में शायद साल भर ऐसा ही होते दिखाई दे। क्या बेचारी नाओमी को 30 दिन की शर्त के सामने अपना ख़िताब वापस करने की ज़रूरत थी?